मुंबई, 14 जनवरी (आईएएनएस)| बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) ने अपने को-स्टार्स के साथ पंजाब के जालंधर (Jalandhar) में भांगड़ा और ढोल के साथ लोहड़ी (Lohri) का त्योहार मनाया। पंजाब (Punjab) में कार्तिक की यह पहली लोहड़ी थी।
सुपरस्टार ने सोशल मीडिया पर ‘शहजादा’ (shazada) के कलाकारों के साथ चल रहे सभी उत्सवों का एक वीडियो साझा किया।
वीडियो में स्टार्स को फुलकारी दुपट्टा दिया गया, जिसमें वह नाचते हुए दिखाई दिए। आग जलाई गई और एक अच्छा समय बिताते हुए देखा गया। कैप्शन में उन्होंने लिखा है: शहजादा की तरफ से लोहड़ी दी लख लख बधाइयां। पंजाब में मेरी पहली लोहड़ी का जश्न है।
‘शहजादा’ रोहित धवन द्वारा निर्देशित एक एक्शन ड्रामा है। फिल्म में कृति सेनन, परेश रावल, मनीषा कोइराला, रोनित रॉय और सचिन खेडेकर के साथ कार्तिक आर्यन मुख्य भूमिका में हैं।
यह 2020 की तेलुगु फिल्म ‘अला वैकुंठपुरमुलू’ की रीमेक है।
वर्कफ्रंट की बात करें तो, ‘शहजादा’ के अलावा, कार्तिक के पास इस साल ‘सत्यप्रेम की कथा’ है और वह ‘आशिकी’ की तीसरे पार्ट में भी दिखाई देंगे। उनके पास कबीर खान की बिना टाइटल वाली स्टोरी भी है।