मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने हाल ही में अपनी पहली प्रेग्नेंसी की खबर को आधिकारिक तौर पर शेयर कर फैंस को बेहद खुश कर दिया। लंबे समय से उनकी प्रेग्नेंसी को लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं, और अब जब एक्ट्रेस ने अपना बेबी बंप दिखाते हुए तस्वीर शेयर की, तो सोशल मीडिया पर बधाइयों की बाढ़ आ गई। इसी बीच कैटरीना का एक पुराना इंटरव्यू फिर से सुर्खियों में आ गया है, जिसमें उन्होंने अपने जीवन के बारे में बेहद भावुक बातें साझा की थीं।
मुंबई मिरर को दिए एक इंटरव्यू में कैटरीना ने बताया था कि उन्होंने अपनी लव लाइफ को लेकर कुछ प्लान्स बनाए थे, लेकिन चीजें वैसी नहीं हुईं जैसी उन्होंने सोची थीं। उन्होंने कहा, “यह मेरे दिमाग में जरूर था, लेकिन वैसा नहीं हो पाया, और अब मैं उस रास्ते पर चल रही हूं जो ज़िंदगी ने मेरे लिए चुना है। अब मैं इन बातों को लेकर तनाव नहीं लेती।”
कैटरीना ने आगे कहा कि उन्होंने उस जंग को लड़ा है और अब इस बात से शांति है कि ज़िंदगी में सब कुछ उनकी उम्मीदों के मुताबिक नहीं हुआ। उन्होंने भरोसे से कहा कि अब उन्होंने सब कुछ ईश्वर और ब्रह्मांड पर छोड़ दिया है। उनके अनुसार, एक बड़ी ताकत है जो हर किसी की किस्मत लिखती है। उन्होंने कहा, “मेरे साथ जो कुछ भी हुआ है, वह असामान्य और दिलचस्प है। इसका पूरा श्रेय मैं खुद को नहीं दे सकती, तो जो भी इसके पीछे है, वह आगे भी मेरा ध्यान रखेगा।”
कैटरीना ने यह भी कहा कि उन्हें यकीन है कि सच्चा प्यार सही वक्त पर खुद चलकर आएगा। मज़ाकिया अंदाज़ में उन्होंने कहा, “ऐसा हो सकता है कि मैं एयरपोर्ट पर एक किताब गिरा दूं, और जब उसे उठाने झुकूं, तो कोई और भी उसी समय झुके। हमारी नजरें मिलें और उसी पल… प्यार हो जाए!”
वर्क फ्रंट की बात करें तो, कैटरीना कैफ आखिरी बार श्रीराम राघवन की फिल्म मेरी क्रिसमस में विजय सेतुपति के साथ नजर आई थीं। फिलहाल उनके पास कोई नई फिल्म साइन नहीं है और ऐसा लग रहा है कि वह लंबे समय तक मैटरनिटी ब्रेक पर रहेंगी।