कैटरीना कैफ और विक्की कौशल बने माता-पिता, बेटे का स्वागत करते हुए बोले- जिंदगी का सबसे खूबसूरत पल
By : ira saxena, Last Updated : November 7, 2025 | 1:04 pm
मुंबई से बड़ी खबर—बॉलीवुड के पावर कपल कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल माता-पिता बन गए हैं। शुक्रवार को दोनों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर एक संयुक्त बयान जारी करते हुए पहले बेटे के जन्म की खुशखबरी साझा की।
कैटरीना और विक्की ने लिखा कि उनके जीवन का यह सबसे सुंदर अध्याय है और वे खुशी और कृतज्ञता से भरे हुए हैं।
दोनों की शादी 9 दिसंबर 2021 को राजस्थान में एक निजी समारोह में हुई थी। इसी साल सितंबर में कपल ने कैटरीना की प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी। उन्होंने उस समय एक प्यारी सी पोलारॉइड फोटो शेयर की थी, जिसमें दोनों कैटरीना के बेबी बंप को प्यार से निहारते नजर आ रहे थे।
वर्कफ्रंट की बात करें तो विक्की कौशल हाल ही में पीरियड ड्रामा छावा में नजर आए थे और जल्द ही संजय लीला भंसाली की फिल्म लव एंड वॉर में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ दिखाई देंगे। वहीं, कैटरीना कैफ पिछली बार 2024 की थ्रिलर फिल्म मेरी क्रिसमस में विजय सेतुपति के साथ नजर आई थीं।
View this post on Instagram
