‘कुड़िए नी तेरी वाइब’ सॉन्ग ने कम्फर्ट जोन से बाहर आने में की मदद: मृणाल ठाकुर

बॉलीवुड एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) ने अक्षय कुमार, इमरान हाशमी, डायना पेंटी और नुसरत भरुचा अभिनीत फिल्म 'सेल्फी' के डांस नंबर 'कुड़िए नी तेरी वाइब' की शूटिंग को याद किया।

  • Written By:
  • Publish Date - February 22, 2023 / 05:07 PM IST

मुंबई, 22 फरवरी (आईएएनएस)| बॉलीवुड एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) ने अक्षय कुमार, इमरान हाशमी, डायना पेंटी और नुसरत भरुचा अभिनीत फिल्म ‘सेल्फी’ के डांस नंबर ‘कुड़िए नी तेरी वाइब’ की शूटिंग को याद किया। उन्होंने कहा कि डांस स्टेप्स सीखना चुनौतीपूर्ण था, क्योंकि वे टिपिकल बॉलीवुड या किसी अन्य इंडियन स्टाइल की तरह नहीं थे और इसके अलावा उन्हें अपने अन्य प्रोजेक्ट से समय निकालकर रिहर्सल करनी पड़ती थी।

मृणाल ने कहा: एक अलग डांस फॉर्म सीखना अद्भुत था। इसमें अपने आप में एक वाइब है, क्योंकि गाने के बोल को भी लिप्सिंग करना होता हैं। यह बॉलीवुड और किसी भी तरह के इंडियन स्टाइल से बहुत अलग है, इसलिए मैं कुछ अलग करने के लिए एक्साइटिड हूं, जिसमें एक्शन भी हो। इसने मुझे अपने कम्फर्ट जोन से बाहर जाने के लिए प्रेरित किया और एक अभिनेता के रूप में, मुझे कभी भी खुद को प्रतिबंधित नहीं करना चाहिए।

उन्होंने कहा, लोगों को यह साबित करने से ज्यादा कि मैं कुछ नया कर सकती हूं, यह मेरे लिए एक चुनौती थी। मैं खुद को, अपने डांस स्किल को अपनाना चाहती थी और गाने की तरह सहज होना चाहती थी।

उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने गाने के म्यूजिक और बोल के साथ अपने डांस मूव्स को मिलाने की कोशिश की। मृणाल ने अपने करियर की शुरूआत टीवी से की और अपने कॉलेज के दिनों में ‘मुझसे कुछ कहती.. ये खामोशियां’ में लीड रोल हासिल किया। बाद में, उन्होंने सबसे लोकप्रिय शो ‘कुमकुम भाग्य’ साइन किया और ‘बॉक्स क्रिकेट लीग 1’ और ‘नच बलिए 7’ में एक प्रतियोगी के रूप में भी दिखाई दीं।

उन्हें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म ‘लव सोनिया’ में भी एक मुख्य भूमिका में देखा गया था। 2022 में, वह शाहिद कपूर के साथ ‘जर्सी’ का हिस्सा बनीं और हनु राघवपुडी की ‘सीता रामम’ से तेलुगु फिल्म की शुरूआत की।

उन्होंने आगे कहा कि टाइम मैनेजमेंट भी महत्वपूर्ण था, क्योंकि वह उसी समय एक तेलुगु फिल्म की शूटिंग भी कर रही थीं जब वह ‘कुड़िए नी तेरी वाइब’ के लिए डांस स्टेप्स सीख रही थीं।

वर्कफ्रंट की बात करें तो मृणाल आदित्य रॉय कपूर के साथ ‘गुमराह’ और ‘पिप्पा’ सहित अपनी आगामी परियोजनाओं के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने दक्षिण भारतीय अभिनेता नानी के साथ अपनी तेलुगु फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी है।