परिणीति चोपड़ा–राघव चड्ढा ने बेटे का नाम रखा ‘नीर’, कहा—दिलों को मिली जिंदगी की अनंत बूंद

By : dineshakula, Last Updated : November 19, 2025 | 12:37 pm

मुंबई। अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और आम आदमी पार्टी नेता राघव चड्ढा ने अपने बेटे का नाम ‘नीर’ रखा है। कपल ने बेटे के जन्म के लगभग एक महीने बाद सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए यह नाम सार्वजनिक किया।

परिणीति ने इंस्टाग्राम पर पति राघव और बेटे के पैरों की तस्वीर साझा करते हुए लिखा—
“जलस्य रूपम्, प्रेमस्य स्वरूपम्, तत्र एव नीर… हमारे दिलों को जिंदगी की एक अनंत बूंद में सुकून मिला। हमने उसका नाम रखा ‘नीर’—पवित्र, दिव्य, असीम।”

परिणीति ने 19 अक्टूबर को दिल्ली में बेटे को जन्म दिया था। बच्चे के जन्म के समय भी कपल ने लिखा था—
“वह आ गया है… हमारा बेटा। पहले की जिंदगी याद नहीं। बाहें भरी हुई हैं और दिल उससे भी ज्यादा।”

राघव–परिणीति: कॉलेज फ्रेंड्स से शादी तक का सफर

  • दोनों ने इंग्लैंड में पढ़ाई की थी।

  • परिणीति ने मैनचेस्टर बिजनेस स्कूल से ट्रिपल ऑनर्स किया, जबकि राघव लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से पढ़े।

  • इन दोनों को भारत–यूके आउटस्टैंडिंग अचीवर्स अवॉर्ड में पहली बार मुलाकात हुई थी।

  • बाद में 2022 में परिणीति की पंजाबी फिल्म “चमकीला” की शूटिंग के दौरान राघव उनसे पंजाब में मिलने पहुंचे। वहीं से दोनों की लव स्टोरी शुरू हुई।

परिणीति ने एक पोस्ट में लिखा था—
“जब हमने साथ ब्रेकफास्ट किया, मैं समझ गई कि यही वह इंसान है जिसका मुझे इंतजार था… उनका सपोर्ट और दोस्ती मेरे लिए घर जैसी है।”

लंबे समय तक डेटिंग के बाद दोनों ने 2023 में शादी की थी।