पिक्चर परफेक्ट : करीना, सैफ, सोहा और बच्चे शर्मिला टैगोर के साथ दे रहे पोज

सोहा ने इसे कैप्शन दिया, द प्राइड। सोहा की बहन सबा अली खान ने लिखा, लवली। जल्द ही मिलते हैं!

  • Written By:
  • Publish Date - February 13, 2023 / 06:00 AM IST

मुंबई (आईएएनएस)| अभिनेत्री सोहा अली खान ने करीना कपूर खान, सैफ अली खान(Saif Ali Khan) , शर्मिला टैगोर और बच्चों इब्राहिम, तैमूर, जेह और इनाया के साथ एक पारिवारिक तस्वीर साझा की है। हालांकि तस्वीर में सैफ की बहन सबा और बेटी सारा अली खान गायब हैं।

तस्वीर में परिवार डाइनिंग टेबल पर बैठा पोज देता नजर आ रहा है। करीना काले टॉप और सफेद पैंट में दिख रही हैं, सैफ सफेद कुर्ता पहने हुए हैं, सोहा लाल टॉप में हैं और इब्राहिम लाल टी-शर्ट पहने हुए हैं।

जहांगीर करीना की बाहों में है और तैमूर शर्मिला के पास है।

सोहा ने इसे कैप्शन दिया, द प्राइड। सोहा की बहन सबा अली खान ने लिखा, लवली। जल्द ही मिलते हैं!

काम के मोर्चे पर, शर्मिला मनोज बाजपेयी के साथ ‘गुलमोहर’ से अपना डिजिटल डेब्यू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। सैफ के पास ‘आदिपुरुष’ है। करीना ‘द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स’ और ‘द क्रू’ में नजर आएंगी।