Bahubali: प्रभास का राणा दग्गुबाती के बाहुबली कमेंट पर मजेदार जवाब

Bahubali प्रभास ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर करते हुए एक पोस्टर भी लगाया, जिसमें उनके पीछे ‘1000 करोड़’ लिखा था।

  • Written By:
  • Publish Date - July 17, 2025 / 05:38 PM IST

Bahubali: 10 जुलाई को एसएस राजामौली की “बाहुबली” (Bahubali) को रिलीज हुए 10 साल हो गए। फिल्म निर्माता राजामौली, प्रभास और राणा दग्गुबाती ने मिलकर इस फिल्म के 10वें सालगिरह का जश्न मनाया। इसी दौरान, फैंस को एक दिलचस्प ‘क्या अगर’ पर आधारित सवाल का सामना हुआ, जब आधिकारिक बाहुबली अकाउंट ने पूछा, “अगर कटप्पा ने बाहुबली को नहीं मारा होता, तो क्या होता?” राणा ने भल्लालदेव के अंदाज में इसका जवाब दिया, और अब प्रभास ने मजेदार तरीके से इस सवाल का जवाब दिया है।

प्रभास का जवाब

बुधवार को राणा दग्गुबाती ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें लिखा था, “क्या होता अगर कटप्पा ने बाहुबली (Bahubali) को नहीं मारा होता?” इस पर राणा ने जवाब दिया, “मैंने उसे मार दिया होता! (गुस्से वाली मुस्कान और हंसी के इमोजी के साथ)”। प्रभास ने इसका जवाब दिया और इसे अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर करते हुए एक पोस्टर भी लगाया, जिसमें उनके पीछे ‘1000 करोड़’ लिखा था। उन्होंने लिखा, “मैंने यह होने दिया भल्ला, इसलिये!” इसके बाद राणा ने जवाब दिया, “आह्हा, बहू, अच्छा खेला!”

इस दृश्य की महत्ता

“बाहुबली (Bahubali) : द बिगिनिंग” (2015) का अंत एक धमाकेदार मोड़ पर हुआ, जब कटप्पा  अमरेन्द्र बाहुबली (प्रभास) को पीठ में छुरा मारता है। इस दृश्य ने पूरे देश में एक ही सवाल खड़ा कर दिया: “कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा?” इसके बाद दो सालों तक मेमेस, फैन थ्योरीज और लगातार चर्चाओं ने बाहुबली 2 (2017) को भारतीय सिनेमा की सबसे प्रतीक्षित फिल्मों में से एक बना दिया। पहले फिल्म के सस्पेंस ने सीक्वल की सफलता में अहम भूमिका निभाई, और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ऐतिहासिक सफलता प्राप्त करने में सफल रही, जिसकी कमाई ₹1,700 करोड़ रही। यह फिल्म अब भी फैंस के बीच बेहद लोकप्रिय है।

राणा दग्गुबाती और प्रभास के आगामी प्रोजेक्ट्स

प्रभास अब जल्द ही मारुति की रोमांटिक हॉरर कॉमेडी फिल्म “द राजा साब” में नजर आएंगे। यह फिल्म 9 जनवरी 2026 को रिलीज होगी। फिल्म में प्रभास दोहरे किरदार में होंगे और इसमें संजय दत्त, निधि अग्रवाल, मलेविका मोहनन (जो अपनी तेलुगु फिल्म डेब्यू कर रही हैं) और ऋद्धि कुमार महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।

वहीं राणा दग्गुबाती को हाल ही में वेब सीरीज “राणा नायडू सीजन 2” में देखा गया था, जिसमें कृति खरबंदा, सुरवीन चावला, वेंकटेश दग्गुबाती और अर्जुन रामपाल मुख्य भूमिका में थे। राणा इस समय अपनी फिल्म “कोठापल्लीलो ओकापुड्डु” के रिलीज का इंतजार कर रहे हैं, जो 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Also Read: कियारा आडवाणी ने मां बनने के बाद की पहली पोस्ट, शेयर की बेटी की तस्वीर