राजामौली की फिल्म ‘वाराणसी’ का बजट सुनकर चौंके फैंस, प्रियंका चोपड़ा ने किया बड़ा खुलासा

फिल्म ‘वाराणसी’ में तेलुगु सुपरस्टार महेश बाबू मुख्य भूमिका में नजर आएंगे, जबकि प्रियंका चोपड़ा और पृथ्वीराज सुकुमारन भी अहम किरदार निभा रहे हैं।

  • Written By:
  • Publish Date - December 22, 2025 / 10:21 PM IST

मुंबई: अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने मशहूर निर्देशक एस.एस. राजामौली की आने वाली फिल्म ‘वाराणसी’ के बजट को लेकर बड़ा खुलासा किया है। एक टीवी शो के दौरान बातचीत में प्रियंका ने बताया कि इस फिल्म का बजट करीब 1300 करोड़ रुपये के आसपास है, जो इसे भारतीय सिनेमा की सबसे महंगी फिल्मों में शामिल करता है।

प्रियंका चोपड़ा हाल ही में एक कॉमेडी शो में बतौर मेहमान पहुंची थीं। इसी दौरान जब उनसे राजामौली की फिल्म के बजट को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने मजाकिया अंदाज में इस भारी-भरकम बजट की पुष्टि कर दी। उनका यह बयान सामने आते ही सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर चर्चा तेज हो गई है।

फिल्म ‘वाराणसी’ में तेलुगु सुपरस्टार महेश बाबू मुख्य भूमिका में नजर आएंगे, जबकि प्रियंका चोपड़ा और पृथ्वीराज सुकुमारन भी अहम किरदार निभा रहे हैं। यह फिल्म बड़े पैमाने पर बनाई जा रही है और इसे कई भाषाओं में रिलीज करने की योजना है।

बताया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग इस साल शुरू हो चुकी है और इसे 2027 में सिनेमाघरों में उतारने की तैयारी है। संगीत की जिम्मेदारी एम.एम. कीरावाणी संभाल रहे हैं, जबकि फिल्म का निर्माण बड़े स्तर पर किया जा रहा है। ‘वाराणसी’ को राजामौली की अब तक की सबसे महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में से एक माना जा रहा है।