प्रियंका चोपड़ा का भारतीय सिनेमा में नया दौर, महेश बाबू संग फिल्म के लिए सीख रहीं तेलुगू
By : dineshakula, Last Updated : November 12, 2025 | 11:25 pm
मुंबई। बॉलीवुड और हॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा एक बार फिर भारतीय सिनेमा में वापसी कर रही हैं। एस. एस. राजामौली की आने वाली फिल्म, जिसका फिलहाल नाम GlobeTrotter या SSMB 29 बताया जा रहा है, में प्रियंका का पहला लुक बुधवार शाम ‘मंदाकिनी’ के रूप में जारी किया गया। इस फिल्म में वह सुपरस्टार महेश बाबू और पृथ्वीराज सुकुमारन के साथ नजर आएंगी।
पोस्टर रिलीज से पहले प्रियंका ने अपने प्रशंसकों के साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक सवाल-जवाब सत्र रखा। इस दौरान उन्होंने भारतीय सिनेमा में अपनी वापसी, फिल्म के अनुभव और तेलुगू भाषा सीखने को लेकर बातें साझा कीं।
जब एक फैन ने उनसे कहा कि GlobeTrotter उनकी वापसी की शुरुआत है, तो प्रियंका ने जवाब दिया, “भगवान की कृपा से, मैं पूरी दुनिया में अपना सर्वश्रेष्ठ काम करना चाहती हूं। आप सभी के समर्थन से लगता है कुछ भी संभव है।” एक अन्य फैन ने पूछा कि क्या यह ‘नया प्रियंका चोपड़ा युग’ है, तो उन्होंने कहा, “उम्मीद है कि यह मेरा नया दौर होगा और भारतीय फिल्मों में वापसी भी। मुझे पक्का नहीं पता, लेकिन इतना जरूर है कि यह अनुभव शानदार होने वाला है।”
फिल्म के बारे में बात करते हुए प्रियंका ने बताया कि वह तेलुगू भाषा सीख रही हैं। उन्होंने कहा, “फिल्म की शुरुआत ही हुई है लेकिन अब तक का अनुभव अदिरी पोयिंदी (बहुत अच्छा) रहा! और हैदराबाद की बिरयानी तो दुनिया की सबसे बेहतरीन है।” जब उनसे पूछा गया कि राजामौली और टॉलीवुड के साथ काम करना कितना मुश्किल था, तो उन्होंने कहा, “न तो यह मुश्किल था, न ही चुनौतीपूर्ण, बल्कि ये दोनों मेरे लिए जीवन बदल देने वाले अनुभव रहे।”
प्रियंका की यह फिल्म न सिर्फ उनके भारतीय सिनेमा में नए अध्याय की शुरुआत मानी जा रही है, बल्कि दर्शकों के लिए भी एक बड़े सरप्राइज की तरह है।
Hopefully a new era and my return to Indian films. I’m not sure. But I know it will be incredible @jain_salonii https://t.co/JYqnvprWog
— PRIYANKA (@priyankachopra) November 12, 2025




