मुंबई, 6 मई | आइस आइस बेबी! बॉलीवुड (Bollywood) एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) ने माइनस 15 डिग्री तापमान में बर्फीले ठंडे पानी में डुबकी लगाई। रकुल ने इंस्टाग्राम पर बर्फ से ढके पहाड़ों के बीच डुबकी लगाते हुए एक वीडियो साझा किया।
क्लिप में, रकुल (Rakul Preet Singh) नीले रंग की बिकनी पहने हुए दिखाई दे रही है, वह बर्फीली जगह के बीच स्थित अपने केबिन से आती हैं और फिर बर्फीले ठंडे पानी में डुबकी लगाती है। रकुल (Rakul Preet Singh) ने कैप्शन दिया: क्रायो (cryo) इन माइनस 15 डिग्री कोई भी?
काम के मोर्चे पर, रकुल अगली बार ‘इंडियन 2’ में दिखाई देंगी। वह आखिरी बार यौन शिक्षा के इर्द-गिर्द घूमती फिल्म ‘छतरीवाली’ (Chhatriwali) में नजर आई थीं।(आईएएनएस)