नई दिल्ली / मुंबई: बॉलीवुड में इन दिनों स्टार्स की बढ़ती एंटॉराज़ (साथी स्टाफ) की लागत को लेकर चर्चा तेज है। इसी बीच एक रिपोर्ट में शाहरुख खान (Shahrukh) , रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और अन्य सितारों की वैनिटी वैन से जुड़ी दिलचस्प जानकारियां सामने आई हैं। जहां पहले वैनिटी वैन केवल शूटिंग के दौरान सुविधाएं देने के लिए बनाई जाती थीं, अब ये स्टेटस सिंबल बन चुकी हैं और इनकी लागत भी करोड़ों में है।
The Hollywood Reporter India की एक रिपोर्ट के अनुसार, वैनिटी वैन निर्माता केतन रावल ने बताया कि रणवीर सिंह जब शूट पर होते हैं, तो उनके लिए तीन वैनिटी वैन लगती हैं। एक वैन उनकी निजी जरूरतों के लिए, दूसरी मोबाइल जिम के रूप में, और तीसरी उनके पर्सनल शेफ के लिए होती है।
शाहरुख खान की वैन इतनी बड़ी कि लोकेशन में नहीं समाती
केतन ने बताया कि शाहरुख खान की वैनिटी वैन इतनी बड़ी और लग्जरी है कि कई बार यह टाइट शूटिंग लोकेशनों पर फिट नहीं बैठती। उन्होंने कहा, “जब शाहरुख सर को रिमोट लोकेशन पर शूट करना होता है, तो मैं अपनी वैन भेजता हूं क्योंकि उनकी वैन वहां पहुंच ही नहीं पाती।”
जॉन अब्राहम की ब्लैक वैन
जॉन अब्राहम की वैन को लेकर केतन ने कहा कि उन्होंने फ्लोर-टू-सीलिंग विंडो की मांग की थी ताकि वैन के अंदर नेचुरल लाइट आ सके। लेकिन खास बात ये है कि उन्होंने अंदर की हर चीज़—फर्श, दीवारें, सिंक, टॉयलेट—सब कुछ पूरी तरह काले रंग में ही डिजाइन करवाया है। यानी वैन के अंदर सिर्फ एक ही लाइट सोर्स है, जो काले डिब्बे में आती रोशनी की तरह काम करता है।
वैनिटी वैन की कीमतें और खर्चे
रिपोर्ट के मुताबिक एक वैन की औसत मेंटेनेंस लागत ₹10–15 लाख सालाना होती है। एक सुपर वैन, जिसमें मल्टी-रूम लेआउट, जिम और लग्जरी फैसिलिटीज़ होती हैं, उसकी कीमत ₹2 से ₹3 करोड़ तक हो सकती है।
वहीं हाई-एंड कस्टम वैन, जिसमें इटालियन मार्बल, लग्जरी रिक्लाइनर और मिनी जिम होता है, उनकी कीमत ₹75 लाख से ₹1 करोड़ तक होती है। मिड-रेंज वैन ₹35–50 लाख में आती है, जिसमें सोफा, छोटा पैंट्री एरिया, वॉशरूम और टीवी होता है। बेसिक वैन ₹15–20 लाख में मिलती है, जिसमें सिर्फ ड्रेसिंग एरिया और एयर कंडीशनर होता है।
दीपिका पादुकोण और ‘कल्कि 2’ विवाद
रणवीर की वैनिटी वैन को लेकर यह खबर ऐसे समय आई है जब दीपिका पादुकोण पर भी ‘Kalki 2898 AD’ के सीक्वल से बाहर होने की वजह उनकी हाई एंटॉराज़ डिमांड को माना जा रहा है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, दीपिका ने फिल्म के दूसरे पार्ट के लिए अपनी फीस में 25% बढ़ोतरी की मांग की थी। साथ ही वह अपने 25 लोगों की टीम के लिए 5-स्टार होटल में ठहरने की मांग कर रही थीं। इसके अलावा उन्होंने शूटिंग का शेड्यूल रोज़ 7 घंटे तक सीमित रखने की शर्त रखी। प्रोड्यूसर्स ने उन्हें लंबे घंटों तक काम करने के बदले लग्जरी वैन ऑफर की, लेकिन उन्होंने उसे ठुकरा दिया। इस वजह से प्रोडक्शन हाउस Vyjayanthi Movies और दीपिका के बीच मतभेद की खबरें आईं।
प्रोड्यूसर्स का मानना था कि जब एक्टर की फीस पहले से ही तय होती है, तो फिर उनके स्टाफ की एक्स्ट्रा डिमांड्स का बोझ क्यों उठाया जाए।