सई पल्लवी आमिर खान के बेटे जुनैद के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी

By : hashtagu, Last Updated : September 14, 2023 | 2:38 pm

मुंबई (आईएएनएस)। ‘मारी 2’, ‘फिदा’, ‘गार्गी’ और ‘श्याम सिंघा रॉय’ से पहचान बनाने वाली अभिनेत्री सई पल्लवी (Sai Pallavi) हिंदी सिनेमा में कदम रखने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

अभिनेत्री बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान के बेटे जुनैद खान की फिल्म से डेब्यू करेंगी, जो कथित तौर पर एक प्रेम कहानी के रूप में बनाई जाएगी।

ट्रैक टॉलीवुड के अनुसार, जहां आमिर ने अपनी  फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ की बॉक्स-ऑफिस पर असफलता के बाद ब्रेक लिया है, वहीं उनका बेटा यशराज फिल्म्स के बैनर तले एक फिल्म में अपने बड़े बॉलीवुड डेब्यू की तैयारी कर रहा है।

यशराज फिल्म्स के लिए सिनेमाघरों में शाहरुख खान-स्टारर ‘पठान’ और ओटीटी पर ‘द रोमांटिक्स’ के साथ यह बॉक्स-ऑफिस पर एक सफल वर्ष रहा है।

वाईआरएफ में अपनी पहली फिल्म के बाद जुनैद अपने अगले प्रोजेक्ट पर काम करेंगे। सुनील पांडे निर्देशित यह फिल्म एक प्रेम कहानी बताई जा रही है।