मुंबई (आईएएनएस)। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म निर्माता संजय पूरन सिंह चौहान की ’72 हूरें’ (72 Hoorain) का ट्रेलर कट्टरपंथ, आतंकवाद और धार्मिक कट्टरवाद के बारे में है, जो अब विवाद में पड़ गया है।
अशोक पंडित निर्मित यह फिल्म 4 जून को टीज़र रिलीज़ होने के बाद विवादों में आ गई थी। कथित तौर पर सेंसर बोर्ड ने इसे सर्टिफिकेट देने से इनकार कर दिया है।
दो मिनट से अधिक लंबी क्लिप में आतंकवाद पर व्यंग्यपूर्ण चित्रण दिखाया गया है। इसकी शुरुआत दिवंगत पाकिस्तानी एक्टर रशीद नाज़ से होती है, जो 72 हुरैन के बारे में बात करते हैं। पवन मल्होत्रा ने हकीम की भूमिका निभाई है, वहीं आमिर बशीर बिलाल नामक शख्स की भूमिका में है।
दोनों बिल्डिंग के टॉप पर खड़े हुए मौत के बाद के जीवन के बारे में बात करते हुए दिखाई देते हैं। वीडियो तेजी से बम धमाकों और आतंकवादी हमलों के सीन की ओर बढ़ता है। ट्रेलर का समापन आतंकवादियों के दो शवों को पानी में फेंकने के साथ होता है।
’72 हूरें’ 7 जुलाई को रिलीज होने वाली है।