सारा ने दादी शर्मिला से कहा, ‘आप जैसी हैं, मैं उसका 10वां हिस्सा बनना चाहती हूं’

शर्मिला टैगोर (Sharmila Tagore) गुरुवार को 78 साल की हो गई हैं, उनकी पोती और अभिनेत्री सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने उनके लिए एक नोट लिखा है, जिसमें सारा ने कहा है कि "आप जैसी महिला हैं, मैं उसका 10वां हिस्सा बनना चाहती हूं।"

  • Written By:
  • Publish Date - December 8, 2022 / 09:19 PM IST

मुंबई, 8 दिसंबर (आईएएनएस)| शर्मिला टैगोर (Sharmila Tagore) गुरुवार को 78 साल की हो गई हैं, उनकी पोती और अभिनेत्री सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने उनके लिए एक नोट लिखा है, जिसमें सारा ने कहा है कि “आप जैसी महिला हैं, मैं उसका 10वां हिस्सा बनना चाहती हूं।” सारा ने गुरुवार दोपहर इंस्टाग्राम पर तस्वीरों का एक कोलाज साझा किया। पहली तस्वीर शर्मिला की जवानी के दिनों की एक है, जिसमें वह छोटी सारा को पकड़े हुई हैं। दूसरी तस्वीर में बड़ी हो चुकीं सारा अपनी ‘बड़ी अम्मा’ को गले लगा रही हैं।

कैप्शन के लिए, सारा ने लिखा, “हैप्पी बर्थडे मेरी प्यारी बड़ी अम्मा। हमारे रॉक सॉलिड सपोर्ट के स्तंभ होने के लिए धन्यवाद। मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं और मैं वास्तव में आप जैसी महिला का 1/10वां हिस्सा बनना चाहती हूं। हैशटैग-ग्रेस हैशटैग-ब्यूटी हैशटैग-इंटेलिजेंस।”

शर्मिला ने 14 साल की उम्र में 1959 में सत्यजित रे की प्रशंसित बांग्ला नाटक ‘द वल्र्ड ऑफ अपू’ के साथ अभिनय की शुरुआत की थी। उन्होंने रे के साथ कई अन्य फिल्मों में सहयोग किया, जिनमें शामिल हैं- ‘देवी’ (1960), ‘नायक’ (1966) और ‘अरण्येर दिन-रात्रि’ सहित कई अन्य। उन्होंने हिंदी फिल्मों ‘कश्मीर की कली’ (1964), ‘आमने सामने’ (1967), ‘सत्यकाम’ (1969), ‘आराधना’ (1969), ‘सफर’ (1970), ‘अमर प्रेम’ (1972), ‘दाग’ (1973), ‘आविष्कार’ (1974), ‘मौसम’ (1975), ‘चुपके चुपके’ (1975), और ‘नमकीन’ (1982) में यादगार अभिनय किया है।

सारा ‘गैसलाइट’ और अनुराग बसु की हाल ही में घोषित ‘मेट्रो..इन डिनो’ सहित कई अन्य में नजर आएंगी।