समांथा की ब्राइडल साड़ी की पूरी कहानी परंपरा कला और खूबसूरती का मेल
By : ira saxena, Last Updated : December 2, 2025 | 12:18 pm
Samantha Saree: कोयंबटूर अभिनेत्री समांथा रुथ प्रभु ने निर्देशक राज निदिमोरू के साथ लिंग भैरवी मंदिर में एक शांत और पारंपरिक समारोह में विवाह रचाया। शादी की तस्वीरें सामने आते ही सबसे ज्यादा चर्चा उनकी खूबसूरत ब्राइडल साड़ी की होने लगी। समांथा की करीबी दोस्त शिल्पा रेड्डी ने भी शादी की अनदेखी झलकियां साझा कीं जिनमें अभिनेत्री का लुक और भी निखरकर सामने आया।
कैसी थी समांथा की ब्राइडल साड़ी
समांथा ने डिजाइनर अर्पिता मेहता की खास बनारसी साड़ी चुनी। flaming red रंग की यह साड़ी खास कतान साटन सिल्क से तैयार की गई है। अर्पिता के अनुसार साड़ी को एक ही मास्टर वेवर ने दो से तीन हफ्ते में बुना। साड़ी पर पाउडर जरी की बारीक बूटियां और नाशी की विस्तृत कटवर्क बॉर्डर बनाई गई है। बेज गोल्ड जरदोजी कढ़ाई सादी तार कटदाना कसब और छोटे शीशों की सजावट ने इसे बेहद अनोखा रूप दिया। स्टाइलिस्ट पल्लवी सिंह और सेल्वी ने इसे खूबसूरती से ड्रेप कर समांथा के लुक को परफेक्ट ब्राइडल टच दिया।

शादी में केवल 30 मेहमान
इस निजी समारोह में समांथा के करीबी दोस्तों समेत करीब तीस मेहमान मौजूद थे। विवाह भूता शुद्धि की पारंपरिक रस्मों के साथ हुआ। समांथा और राज की दोस्ती द फैमिली मैन 2 के दौरान शुरू हुई और उनकी नजदीकियां सिटाडेल हनी बनी की शूटिंग के समय और बढ़ गईं। हालांकि दोनों ने शादी से पहले अपने रिश्ते को कभी औपचारिक रूप से स्वीकार नहीं किया।
पूर्व पति की वर्षगांठ से पहले हुई शादी
समांथा का विवाह उनके पूर्व पति नागा चैतन्य की पहली शादी की सालगिरह से केवल तीन दिन पहले हुआ। नागा चैतन्य ने 4 दिसंबर 2024 को शोभिता धूलिपाला से शादी की थी।



