विजय देवरकोंडा की कार का हाईवे पर एक्सीडेंट, सिर में चोट आई

By : dineshakula, Last Updated : October 7, 2025 | 12:11 pm

उंडावल्ली, जोगुलंबा गडवाल जिला, तेलंगाना: साउथ के मशहूर एक्टर विजय देवरकोंडा (Vijaya Deverakonda) का सोमवार शाम हैदराबाद-बैंगलोर हाईवे पर एक्सीडेंट हो गया जब उनकी कार को एक तेज रफ्तार बोलेरो ने पीछे से टक्कर मार दी। यह हादसा तेलंगाना के जोगुलंबा गडवाल जिले के उंडावल्ली इलाके में नेशनल हाईवे 44 पर हुआ। टक्कर इतनी तेज थी कि विजय के सिर में चोट लग गई हालांकि अब वो खतरे से बाहर हैं और ठीक हैं।

एक्सीडेंट के समय विजय देवरकोंडा हैदराबाद लौट रहे थे। एक दिन पहले यानी रविवार को वह अपने परिवार के साथ आंध्र प्रदेश के पुट्टपर्थी में भगवान श्री सत्य साईं बाबा के महा समाधि स्थल पर दर्शन के लिए पहुंचे थे। वापसी के दौरान उनकी कार आगे चल रही थी तभी पीछे से आई बोलेरो ने जबरदस्त टक्कर मार दी। हादसे के बाद बोलेरो का ड्राइवर मौके से फरार हो गया जबकि विजय के ड्राइवर ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस अब बोलेरो ड्राइवर की तलाश कर रही है।

हादसे के बाद विजय ने अपने सोशल मीडिया पर जानकारी दी और लिखा कि कार को टक्कर लगी, चोट आई लेकिन सब ठीक हैं। उन्होंने बताया कि उन्होंने सिर की चोट के बाद भी वर्कआउट किया और घर लौट आए। उन्होंने यह भी कहा कि बिरयानी और अच्छी नींद से सब ठीक हो जाएगा। उन्होंने अपने फैन्स से कहा कि चिंता न करें और उन्हें प्यार और झप्पी भेजी।

फिल्मों की बात करें तो विजय देवरकोंडा हाल ही में फिल्म किंगडम में नजर आए थे जो बॉक्स ऑफिस पर खास नहीं चली। इसके अलावा वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड रश्मिका मंदाना से इंटीमेट सेरेमनी में सगाई कर ली है और अगले साल दोनों शादी कर सकते हैं।