सलमान खान ने क्यों लिया ‘बिग बॉस 19’ के लिए ₹100 करोड़ का पे कट, जानिए इस सीजन कितनी फीस ले रहे हैं सुपरस्टार
By : hashtagu, Last Updated : August 24, 2025 | 12:37 pm
By : hashtagu, Last Updated : August 24, 2025 | 12:37 pm
मुंबई। सुपरस्टार सलमान खान एक बार फिर छोटे पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ का आगाज़ आज (24 अगस्त) से JioCinema (Hotstar) पर हो रहा है, और कुछ समय बाद इसका टेलीकास्ट कलर्स टीवी पर भी होगा। पहली बार शो को OTT-फर्स्ट रिलीज़ मिल रही है, जो इस दो दशकों पुराने शो के लिए एक नया कदम है।
शो की पॉपुलैरिटी ने इसे एंडेमोल के लिए एक बड़ा रेवेन्यू जनरेटर बना दिया है। इसी वजह से सलमान खान अब तक टीवी पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाले सितारे बन चुके हैं, जो एक सीजन में ₹200 करोड़ से ज्यादा चार्ज करते रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान खान इस बार प्रति वीकेंड ₹10 करोड़ ले रहे हैं। लेकिन इस बार वह पूरे सीजन की मेज़बानी नहीं करेंगे। उन्हें सिर्फ 15 हफ्तों के लिए होस्टिंग करनी है। इसका मतलब ये हुआ कि सलमान इस सीजन के लिए कुल ₹150 करोड़ की फीस ले रहे हैं।
यह पिछली सीजन की तुलना में कम है—बिग बॉस 18 के लिए सलमान ने करीब ₹250 करोड़ कमाए थे, जबकि बिग बॉस 17 में उन्हें ₹200 करोड़ मिले थे।
सलमान खान पूरे सीजन की मेज़बानी नहीं करेंगे, यही वजह है कि उनकी फीस इस बार कम है। 15 हफ्तों के बाद, होस्टिंग की जिम्मेदारी कुछ गेस्ट होस्ट्स को सौंपी जाएगी। इसमें करण जौहर और फराह खान जैसे नाम चर्चा में हैं, जो पहले भी शो होस्ट कर चुके हैं।
अगर सलमान पूरे सीजन तक शो होस्ट करते, तो उनकी फीस पहले जैसी ही रहती।
इस बार बिग बॉस 19 की थीम “पॉलिटिक्स” पर आधारित है। प्रोमो में दिखाया गया है कि जनता की राय के आधार पर शो की दिशा तय होगी। यानी दर्शकों की भागीदारी इस बार पहले से ज्यादा अहम होगी।
सलमान ने शुक्रवार को शो के प्रोमो शूट किए, जिसमें नया बिग बॉस हाउस पहली बार सामने आया। शो में 18 कंटेस्टेंट्स हिस्सा ले रहे हैं, जिनकी पहचान अभी सामने नहीं आई है।