बेंगलुरु, 14 जुलाई (आईएएनएस)। बेंगलुरु में डेंगू (Dengue) के बढ़ते मामलों के बीच केवल 11 दिनों में 178 ताजा मामले दर्ज किए गए हैं। अधिकारियों ने लोगों से कहा है कि वह अपने आसपास के इलाकों को साफ रखेे, क्योंकि ठहरे हुए पानी में मच्छर पनपते हैं।
स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के अनुसार बेंगलुरु महानगर पालिका (बीबीएमपी) क्षेत्र में 3,565 लोगों में डेंगू के लक्षण विकसित हुए हैं और 1,009 लोगों के रक्त के नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं।
कर्नाटक में डेंगू के 900 से अधिक मामलों की पुष्टि हो चुकी है और बेंगलुरु में अब तक 919 मामले सामने आए हैं। 2022 में बीबीएमपी में डेंगू के 585 मामले सामने आए थे। हालांकि, डेंगू से किसी की मौत की कोई रिपोर्ट नहीं है।
बेंगलुरु के बन्नेरघट्टा रोड स्थित इंटरनल मेडिसिन फोर्टिस हॉस्पिटल की डॉ. शीला मुरली चक्रवर्ती ने आईएएनएस को बताया कि, “मच्छर रुके हुए पानी में पनपते हैं, इसलिए अपने आस-पास साफ-सफाई रखना जरूरी है। डेंगू के ज्यादातर मामले जटिल होते हैं, लेकिन यह बीमारी रोकथाम और उपचार योग्य है।”
उन्होंने कहा, “खुद को बचाने के लिए अपने वातावरण को साफ रखें और छोटे कंटेनरों में पानी इकट्ठा न होने दें। यहीं पर डेंगू के मच्छर पनपते हैं। डेंगू का इलाज केवल आराम और प्रचुर मात्रा में तरल पदार्थ है। बहुत कम लोगों को अस्पताल में भर्ती करने की आवश्यकता होती है।
उन्होंने आगे कहा, “अगर आपको गंभीर बुखार और शरीर में दर्द का अनुभव होता है, तो आपको डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। अपने आस-पास साफ-सफाई भी रखें।”