देश में कोविड के 605 नए मामले दर्ज, चार मौतें

By : hashtagu, Last Updated : January 10, 2024 | 1:20 pm

नई दिल्ली, 10 जनवरी (आईएएनएस)। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि भारत में पिछले 24 घंटे में 605 नए कोविड-19 (Covid – 19) मामले सामने आए हैं और चार मौतें हुई हैं।

मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, केरल और कर्नाटक में दो-दो मौतें हुईं।

मंगलवार को कर्नाटक, छत्तीसगढ़ और असम से कुल छह मौतें हुई थीं।

इस बीच, सक्रिय मामलों की कुल संख्या सोमवार के 3,919 से गिरकर 3,643 हो गई।

अब तक, जनवरी 2020 में शुरुआती प्रकोप के बाद से भारत में कोरोनोवायरस मामलों की कुल संख्या 4,50,19,819 तक पहुंच गई है, जबकि कुल मृत्यु का आंकड़ा 5,33,406 हो गया है।

कुल 4.4 करोड़ से अधिक लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं जो 98.81 प्रतिशत की राष्ट्रीय रिकवरी दर को दर्शाती है।

उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड के 220.67 करोड़ टीके दिये गये हैं।