नई दिल्ली, 26 दिसंबर (आईएएनएस)। भारत में सोमवार को कोविड-19 (Covid – 19) के 628 नए मामले दर्ज किए गए, जिसके बाद कुल आंकड़ा 4,000 के पार चला गया।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश भर में जेएन.1 सब वैरिएंट मामलों में वृद्धि के बीच कोविड-19 मामलों में वृद्धि हुई है।
सोमवार को अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कुल 4,054 सक्रिय कोविड-19 मामले हैं। रविवार को यह संख्या 3,742 थी।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि सोमवार को केरल से एक मौत की सूचना मिली, जहां पहली बार कोविड के नए वैरिएंट जेएन.1 का पता चला था, जिससे देश भर में मरने वालों की संख्या 5,33,334 हो गई।
भारत में पिछले कुछ हफ्तों में कोविड के मामले लगातार बढ़ रहे हैं।
केंद्र और राज्यों ने नए जेएन.1 कोविड वैरिएंट पर चिंता जताई है।
इस नए वैरिएंट के मामले सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि सिंगापुर और इंग्लैंड जैसे अन्य देशों में भी मिले हैं।