बांग्लादेश में 1,549 मौतों के साथ 3,00,000 से ज्यादा डेंगू के मामले दर्ज

सोमवार तक, स्वास्थ्य मंत्रालय के तहत डीजीएचएस द्वारा बताए गए आंकड़ों के अनुसार, अक्टूबर में 67,769 लोगों के मच्छर जनित बीमारी से संक्रमित होने के बाद 30,080 अधिक डेंगू के मामले दर्ज किए गए।

  • Written By:
  • Publish Date - November 20, 2023 / 05:13 PM IST

ढाका, 20 नवंबर (आईएएनएस)। स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय (डीजीएचएस) ने कहा कि बांग्लादेश (Bangladesh) में सोमवार को बीते 24 घंटों में डेंगू के 1,291 नए मामले और 6 और मौतें दर्ज की गईं, जिससे इस साल जनवरी से अब तक डेंगू के 3,01,225 मामले और मरने वालों की संख्या 1,549 हो गई है।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, अकेले इस महीने देश में 201 मौतें हुईं।

सोमवार तक, स्वास्थ्य मंत्रालय के तहत डीजीएचएस द्वारा बताए गए आंकड़ों के अनुसार, अक्टूबर में 67,769 लोगों के मच्छर जनित बीमारी से संक्रमित होने के बाद 30,080 अधिक डेंगू के मामले दर्ज किए गए।

डीजीएचएस ने कहा कि दक्षिण एशियाई देश में ठीक हुए मरीजों की कुल संख्या 2,94,757 है, जिसमें 1,522 नई रिकवरी भी शामिल है।

बांग्लादेश में सितंबर में डेंगू के मामलों में सबसे अधिक वृद्धि देखी गई, जिसमें 79,598 नए संक्रमण और 396 मौतें दर्ज की गईं।

एडीज मच्छर के काटने से फैलने वाला डेंगू बुखार एक गंभीर बीमारी का कारण बनता है, जिसके बाद आमतौर पर सिरदर्द, तेज बुखार, थकावट, मांसपेशियों और जोड़ों में गंभीर दर्द, ग्रंथियों में सूजन, उल्टी और दाने जैसे लक्षण दिखाई देते हैं।