इंदौर में दूषित पानी से 21वीं मौत: 50 वर्षीय महिला की किडनी डैमेज से इलाज के दौरान मौत, 45 मरीज अस्पताल में भर्ती

दिसंबर के अंतिम सप्ताह में भागीरथपुरा क्षेत्र में अचानक उल्टी-दस्त के मामले सामने आए थे। दूषित पानी पीने से सैकड़ों लोग बीमार पड़ गए।

  • Written By:
  • Publish Date - January 10, 2026 / 11:57 PM IST

इंदौर: मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर (Indore) के भागीरथपुरा इलाके में दूषित पेयजल से फैली बीमारी का कहर जारी है। शनिवार को इस मामले में एक 50 वर्षीय महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई, जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 21 हो गई है। महिला की किडनी गंभीर रूप से खराब हो गई थी और वह पिछले तीन दिनों से एमवाय अस्पताल में भर्ती थी।

दिसंबर के अंतिम सप्ताह में भागीरथपुरा क्षेत्र में अचानक उल्टी-दस्त के मामले सामने आए थे। दूषित पानी पीने से सैकड़ों लोग बीमार पड़ गए। अब तक 400 से ज्यादा लोगों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया, जिनमें से 369 मरीज इलाज के बाद घर लौट चुके हैं। फिलहाल 45 मरीजों का इलाज जारी है, जिनमें 11 की हालत गंभीर बनी हुई है और 4 मरीज वेंटिलेटर पर हैं।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार नए मामलों में कुछ कमी जरूर आई है, लेकिन स्थिति पूरी तरह सामान्य नहीं हुई है। नगर निगम द्वारा इलाके में पानी की सप्लाई बंद कर टैंकरों से पानी दिया जा रहा है और पाइपलाइन की जांच की जा रही है। बावजूद इसके, दूषित पानी से हुई मौतों ने प्रशासन की व्यवस्थाओं पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।