किडनी मरीजों के लिए फायदेमंद साबित हुई कोविड वैक्सीन: यूसीएलए रिसर्च

By : hashtagu, Last Updated : June 14, 2025 | 1:15 pm

नई दिल्ली: किडनी की बीमारी से जूझ रहे मरीजों के लिए कोविड वैक्सीन (Covid Vaccine) वरदान साबित हो सकती है। यूसीएलए (यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया-लॉस एंजिल्स) की एक नई रिसर्च के मुताबिक, कोविड वैक्सीन लेने वाले मरीजों को अगर कोरोना के दौरान एक्यूट किडनी इंजरी (AKI) हुई, तो उनकी हालत बिना वैक्सीन वाले मरीजों से बेहतर पाई गई।

रिसर्च में पाया गया कि जिन मरीजों को कम से कम दो डोज फाइजर/मॉडर्ना या एक डोज जॉनसन एंड जॉनसन वैक्सीन लगी थी, उन्हें डायलिसिस की ज़रूरत कम पड़ी, और उनकी मौत का खतरा भी काफी कम था।

रिसर्च के मुख्य निष्कर्ष:

  • 15.8% बिना वैक्सीन वाले मरीजों को गंभीर डायलिसिस (CRRT) की जरूरत पड़ी,

  • जबकि सिर्फ 10.9% वैक्सीनेटेड मरीजों को ही CRRT की जरूरत हुई।

  • बिना वैक्सीन वाले मरीजों की अस्पताल में मौत की संभावना 5.54 गुना ज्यादा थी।

  • वहीं, अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद भी इन मरीजों को डायलिसिस की जरूरत 2.56 गुना अधिक पाई गई।

यूसीएलए की डॉ. निलोफर नोबख्त, जो इस रिसर्च की प्रमुख लेखिका हैं, उन्होंने कहा:

“कोविड वैक्सीन गंभीर रूप से बीमार किडनी मरीजों के लिए एक सुरक्षा कवच है। यह न सिर्फ जान बचा सकती है बल्कि डायलिसिस जैसी जटिल जरूरतों को भी कम कर सकती है।”

यह शोध करीब 3,500 कोविड संक्रमित मरीजों पर आधारित था, जिनमें से 972 मरीजों को एक्यूट किडनी इंजरी (AKI) हुई थी। इस रिसर्च को पीयर-रिव्यूड मेडिकल जर्नल ‘किडनी मेडिसिन’ में प्रकाशित किया गया है।

रिसर्च का निष्कर्ष यह है कि कोविड वैक्सीन न केवल संक्रमण से बचाव करती है, बल्कि संभावित गंभीर जटिलताओं और किडनी फेल्योर से भी सुरक्षा देती है। डॉक्टरों का मानना है कि यह वैक्सीन किडनी के मरीजों के लिए एक जरूरी और प्रभावी कदम है।