‘द ट्रेटर्स’ से बाहर हुए राज कुंद्रा, बोले- शिल्पा सही कहती है, मैं झूठ नहीं बोल सकता
By : hashtagu, Last Updated : June 14, 2025 | 12:10 pm

नई दिल्ली: रियलिटी शो ‘द ट्रेटर्स’ (The Traitors) से बिजनेसमैन और अभिनेता राज कुंद्रा बाहर हो चुके हैं। करण जौहर द्वारा होस्ट किए जा रहे इस शो में राज ने पहले तीन एपिसोड में शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन शो की फॉर्मेट के मुताबिक जब उन्हें ‘ट्रेटर’ चुना गया, तब से गेम में उनकी स्थिति बदल गई।
बाहर होने के बाद राज कुंद्रा ने कहा: “मैं ‘द ट्रेटर्स’ में दिल और दोस्त जीतने आया था, न कि धोखा देने। मेरी पत्नी शिल्पा हमेशा कहती हैं कि मैं झूठ नहीं बोल सकता। और वो सही कहती हैं। ये मेरा स्वभाव नहीं है, और मैं इस पर गर्व करता हूं। मैं सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देता हूं।”
शो का फॉर्मेट विश्वास, धोखा और रणनीति पर आधारित है, जहां कुछ प्रतिभागी ‘ट्रेटर’ (धोखेबाज़) होते हैं और बाकी ‘इनोसेंट’ को उनका पता लगाना होता है।
‘द ट्रेटर्स’ के प्रतिभागियों में शामिल हैं: करण कुंद्रा, अंशुला कपूर, आशीष विद्यार्थी, एलनाज नौरोजी, हर्ष गुजराल, जन्नत जुबैर, जैस्मिन भसीन, लक्ष्मी मांचू, उर्फी जावेद, रफ्तार, महीप कपूर, मुकेश छाबड़ा और सुधांशु पांडे जैसे कई सितारे।
यह शो 12 जून से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रहा है, जिसे बीबीसी स्टूडियोज इंडिया प्रोडक्शंस और ऑल 3 मीडिया इंटरनेशनल ने मिलकर बनाया है। यह IDTV के BAFTA और Emmy पुरस्कार विजेता फॉर्मेट का भारतीय रूपांतरण है।
राज कुंद्रा की फिल्मों की बात करें तो, उन्होंने हाल ही में अपनी पहली पंजाबी फिल्म ‘मेहर’ की घोषणा की है। फिल्म का निर्देशन राकेश मेहता कर रहे हैं और इसमें राज गीता बसरा के साथ नजर आएंगे। फिल्म 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। राज के पास दो और फिल्म प्रोजेक्ट्स भी हैं, जिनकी घोषणा जल्द की जाएगी।