American Subvariant: अमेरिका में तेजी से फैल रहा नया ऑमिक्रॉन सबवेरिएंट

अमेरिका में न्यू American Subvariant एक्सबीबी.1.16 तेजी से फैल रहा है। इस सप्ताह इसकी नए मामलों में इसकी भागीदारी बढ़कर 12.5 प्रतिशत हो गई है।

  • Written By:
  • Updated On - May 6, 2023 / 12:11 PM IST

लॉस एंजेलिस, 6 मई | अमेरिका में न्यू ऑमिक्रॉन सबवेरिएंट (American Subvariant) एक्सबीबी.1.16 तेजी से फैल रहा है। इस सप्ताह इसकी नए मामलों में इसकी भागीदारी बढ़कर 12.5 प्रतिशत हो गई है। यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) के ताजा आंकड़ों में यह बात कही गई है। समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने सीडीसी डेटा के हवाले से बताया, आर्कटुरस नाम के सबवेरिएंट (American Subvariant) ने देश भर में लोगों के बीच एक डर का माहौल पैदा कर दिया है। इसके इस सप्ताह नए कोविड-19 (Covid-19) मामलों का लगभग 12.5 प्रतिशत होने का अनुमान है, जो पिछले सप्ताह 8.4 प्रतिशत था।

विशेषज्ञों ने चेतावनी दी कि आने वाले सप्ताह में प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद है। एक्सबीबी.1.16 संभवत: देश में कोरोना वायरस का अगला सबसे व्यापक स्ट्रेन बन सकता है।

सीडीसी के आंकड़ों से पता चलता है कि अत्यधिक संक्रामक ओमिक्रॉन सबवेरिएंट (American Subvariant) एक्सबीबी.1.5 अमेरिका में अभी सबसे व्यापक स्ट्रेन बना हुआ है और इस सप्ताह नए कोविड-19 मामलों में इसकी भागीदारी लगभग 66.9 प्रतिशत है।(आईएएनएस)

Also Read This: Sonia Gandhi चार साल बाद हुबली में चुनावी रैली करेंगी

http://Telugu.hashtagu.in