भारत सरकार ने आज से अपने टीकाकरण कार्यक्रम में वयस्कों के लिए बूस्टर खुराक के रूप में इंट्रानेजल कोविड वैक्सीन को शामिल करने की मंजूरी दे दी है. जापान- चीन और कुछ अन्य देशों में कोरोना के मामलों में वृद्धि के बीच भारत सरकार ने ये बड़ा फैसला लिया है. अब आपको सूई से नहीं, बस नाक में दो बूंद लेने से ही कोरोना से सुरक्षा मिल सकती है. आज से यह नेजल वैक्सीन (Nasal Vaccine) को Co-Win पोर्टल में शामिल कर दिया गया है.
इस नेजल वैक्सीन को 18 साल से ज्यादा उम्र वाले लोगों को एक बूस्टर डोज के रूप में लगाया जाएगा. भारत बायोटेक की इस नेजल वैक्सीन का नाम iNCOVACC है और इस वैक्सीन को भारत बायोटेक ने अमेरिका की वॉशिंगटन यूनिवर्सिटी के साथ मिलकर तैयार किया है.
जानिए इससे संबंधित बातें
इसे बस नाक में दो बूंद डाला जाएगा.
Co-Win पोर्टल पर आज से इसके लिए रजिस्ट्रेशन किया जा सकेगा.
भारत बायोटेक द्वारा निर्मित वैक्सीन अभी केवल निजी केंद्रों पर ही उपलब्ध होगी.
जिन लोगों ने कोविशिल्ड और कोवैक्सिन ले रखा है, वे हेट्रोलॉगस बूस्टर डोज के रूप में इस नेजल वैक्सीन ले सकते हैं.
हेटरोलॉगस बूस्टिंग जिसमें, एक व्यक्ति ने प्राइमरी डोज में दिए जाने वाले टीके से अलग टीका लगाया हो, वे भी ले सकेंगे.
आपातकालीन स्थिति में सुई-मुक्त इस टीके को नवंबर में ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया की मंजूरी मिली थी.
Co-WIN पोर्टल पर जाकर ऐसे कराएं रजिस्ट्रेशन
सबसे पहले Co-WIN की आधिकारिक वेबसाइट cowin.gov.in पर जाएं.
आपको रजिस्ट्रेशन/साइन इन का ऑप्शन मिलेगा.
साइन इन करने के लिए आपको अपने मोबाइल नंबर को दर्ज करके गेट ओटीपी के बटन पर क्लिक करना है.
आपके मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को दर्ज करें.
अब आपको अपने वैक्सीनेशन स्टेट्स की डिटेल्स दिखेगी.
अगर आप तीसरी खुराक के लिए पात्र होंगे तो आपको “Schedule Option” दिखेगा इस पर क्लिक करें.
अब अपना पिनकोड या अपने जिले का नाम दर्ज करें.
यहां आपको नजदीकी वैक्सीनेशन सेंटर और अपने मुताबिक समय का चुनाव करना है.
इस तरह से आप कोविड बूस्टर डोज के लिए नेजल वैक्सीन की स्लॉट को बुक कर सकते हैं.