टीकाकरण से वंचित बच्चों के लिए विशेष अभियान
By : hashtagu, Last Updated : July 22, 2023 | 3:53 pm
विशेष मिशन इंद्रधनुष 5.0 का पहला राउंड 7 से 12 अगस्त, दूसरा राउंड 11 से 16 सितंबर और तीसरा राउंड 9 से 14 अक्टूबर तक होगा। अभियान में शून्य से दो वर्ष की आयु के बच्चे, जिनका टीकाकरण अधूरा है या हुआ ही नहीं है, उनको सारे टीके लगाए जाएंगे। दो से पांच वर्ष की आयु के बच्चे, जिनका गोवर और रूबेला का पहला व दूसरा डोज रह गया है, उन्हें टीके लगाए जाएंगे।
अगर डीपीटी व ओरल पोलियो टीके का बूस्टर डोज रह गया है तो वह भी लगाया जाएगा। अगस्त 2018 या उसके बाद पैदा हुए बच्चों का इसमें समावेश होगा। गर्भवती महिलाओं का इसमें टीकाकरण किया जाएगा।
इस मिशन में जीरो डोज, छूटे डोज, टीकाकरण से पूरी तरह वंचित रहने वाले क्षेत्र, ज्यादा समय तक टीकाकरण के सत्र न लिए हुए क्षेत्र, टीकाकरण को सहयोग न देने वाले क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया जाने वाला है।
नगरीय निकाय, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास तथा स्कूल शिक्षा विभाग सहित अन्य संबंधित विभाग के कर्मचारियों के सहयोग से इस मिशन को पूरा किया जाएगा।