शरीर में दिखाई देने वाले ये संकेत हो सकते हैं स्लिप डिस्क के लक्षण

हड्डियों को लचीला बनाने के लिए छोटी-छोटी सॉफ्ट डिस्क मौजूद होती हैं, जिनके टूटने पर व्यक्ति को स्लिप डिस्क की समस्या हो सकती है.

  • Written By:
  • Publish Date - February 16, 2023 / 04:00 PM IST

बता दें कि स्लिप डिस्क (slip disc) की समस्या बहुत ही दर्दनाक समस्या होती है. हड्डियों को लचीला बनाने के लिए छोटी-छोटी सॉफ्ट डिस्क मौजूद होती हैं, जिनके टूटने पर व्यक्ति को स्लिप डिस्क की समस्या हो सकती है. यह समस्या होने पर व्यक्ति को कुछ लक्षण नजर आ सकते हैं. ऐसे में लोगों को इन लक्षणों के बारे में पता होना जरूरी है. आज का हमारा लेख इसी विषय पर है. आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि स्लिप डिस्क की समस्या होने पर कौन से लक्षण नजर आ सकते हैं.

स्लिप डिस्क के लक्षण

  1. स्लिप डिस्क होने पर हाथों और पैरों में बहुत तेज दर्द महसूस हो सकता है, जिसके कारण व्यक्ति के रोजमर्रा के कार्य प्रभावित हो सकते हैं.
  2. जब व्यक्ति को स्लिप डिस्क की समस्या होती है तो इसके कारण व्यक्ति को चलने फिरने में भी दिक्कत महसूस हो सकती है. इसके कारण व्यक्ति की जीवन शैली प्रभाव पड़ सकता है.
  3. जब व्यक्ति को समस्या हो जाती है इसके कारण मांसपेशियों में कमजोरी आ जाती है. साथ ही रात के समय में व्यक्ति को दर्द महसूस हो सकता है.
  4. किसी व्यक्ति को जब ये समस्या हो जाती है तो उसे रीढ़ की हड्डी में तेज दर्द महसूस हो सकता है, जिसके कारण उसे बैठने में परेशानी हो सकती है.
  5. किसी व्यक्ति को स्लिप डिस्क की समस्या होती है तो उसके पैरों में झनझनाहट महसूस होने लगती है. इसके अलावा पैरों में सुन्नता और ब्लड फ्लो धीमा होने की समस्या भी होने लगती है.