पीरियड्स के दौरान क्यों आने लगती है चेहरे पर चमक? जानें कारण

हर महीने महिलाएं मासिक चक्र से गुजरती हैं. इसके दौरान महिलाओं को कई दर्दनाक स्थिति का सामना करना पड़ता है. साथ ही कई समस्याएं भी होती हैं.

  • Written By:
  • Updated On - January 27, 2023 / 06:16 PM IST

Periods: हर महीने महिलाएं मासिक चक्र से गुजरती हैं. इसके दौरान महिलाओं को कई दर्दनाक स्थिति का सामना करना पड़ता है. साथ ही कई समस्याएं भी होती हैं. लेकिन क्या कभी आपने नोटिस किया है कि पीरियड्स आने के बाद महिलाओं की स्किन में अचानक से चमक आने लगती है और इसके त्वचा की सारी परेशानियां दूर होने लगती है. आखिर ऐसा क्यों होता है इसके बारे में पता होना जरूरी है. आज का हमारा लेख इसी विषय पर है. आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि पीरियड्स के दौरान महिलाएं चेहरे पर क्यों चमक आती है.

पीरियड्स के दौरान क्यों चमकने लगता है चेहरा?

  1. हमारी स्किन में बदलाव हारमोंस के बदलने से आते हैं. ऐसे में पेट के दौरान महिलाओं के हारमोंस प्रभावित होते हैं, जिससे महिलाओं के चेहरे पर तुरंत बदलाव आना शुरू हो जाता है.
  2. हमारी स्किन को ऑइली बनाने के लिए कुछ हारमोंस महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. यह हार्मोन प्रोजेस्टेरोन, एस्ट्रोजन और टेस्टोस्टेरोन होते हैं. ऐसे में पीरियड्स के दौरान जब ये हारमोंस बढ़ने लगते हैं तो हमारी स्किन ऑयली नजर आती है और हमारी त्वचा कम रूखी हो जाती है.
  3. बता दें कि जब शरीर में एस्ट्रोजन का लेवल बढ़ने लगता है तो इसके कारण महिलाओं को एक्ने की समस्या का सामना करना पड़ता है. साथ ही स्किन की टोन पर भी प्रभाव डालता है. ऐसे में बता दें कि जब पीरियड आने वाली होते हैं तो महीने के 21वें दिन हमारे शरीर में एस्ट्रोजन की मात्रा कम हो जाती है, जिससे झाइयां, एक्ने आदि समस्याएं होती हैं. वहीं पीरियड्स आने पर शरीर फिर से एस्ट्रोजन को बढ़ाने लगता है और चेहरे की समस्याएं दूर हो जाती हैं.
  4. पीरियड्स के दौरान एस्ट्रोजन के साथ-साथ टेस्टोस्टेरोन की मात्रा भी बढ़ने लगती है जिससे कि चेहरे की पोर्स छोटे दिखने लगते हैं.