Periods: पीरियड्स मिस होने के पीछे हो सकते हैं ये कारण, जानें यहां

जब भी महिलाओं का हार्मोन इनबैलेंस होता है तो यह भी पीरियड्स मिस होने के कारणों में से एक हो सकता है. जब हार्मोन का संतुलन बिगड़ने लगता है तो पीरियड ना आने की संभावना बढ़ जाती है. ऐसे में हार्मोंस का बैलेंस होना बेहद जरूरी.

  • Written By:
  • Publish Date - January 9, 2023 / 12:48 PM IST

Periods: जब भी लड़कियों के पीरियड मिस हो जाते हैं तो उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. बता दें कि यह महिलाओं के जीवन का ही एक हिस्सा है, जिससे उन्हें हर महीने गुजारना पड़ता है. ऐसे में इनके ऊपर नीचे होने से महिलाओं के जीवन पर भी प्रभाव पड़ता है. महिलाओं को पता होना चाहिए कि पीरियड्स मिस होने के पीछे क्या कारण हो सकते हैं. आज का हमारा लेख इसी विषय पर है. आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि पीरियड मिस होने के पीछे क्या कारण हो सकते हैं.

पीरियड्स मिस होने के कारण

जब भी महिलाओं का हार्मोन इनबैलेंस होता है तो यह भी पीरियड्स मिस होने के कारणों में से एक हो सकता है. जब हार्मोन का संतुलन बिगड़ने लगता है तो पीरियड ना आने की संभावना बढ़ जाती है. ऐसे में हार्मोंस का बैलेंस होना बेहद जरूरी.

पीसीओएस यानी पॉलीसिस्टिक ओवेरियन सिंड्रोम की वजह से भी पीरियड मिस होने की समस्या हो सकती है. जब यह समस्या होती है तो व्यक्ति को प्रेगनेंसी के दौरान भी दिक्कतें होती है. ऐसे में लक्षण नजर आने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.

अक्सर महिलाएं कुछ ऐसी दवाइयों का सेवन कर लेती हैं, जिसके कारण उन्हें खुलकर पीरियड्स नहीं होते या पीरियड मिस हो जाते हैं. ऐसे में सबसे पहले इन दवाओं का पता लगाएं. उदाहरण के तौर पर थायराइड की दवाई का सेवन पीरियड्स मिस होने का कारण हो सकती है. ऐसे में तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.

प्रेगनेंसी में अक्सर महिलाओं को ना आने की समस्या का सामना करना पड़ता है. ऐसे में आप प्रेग्नेंट हैं या नहीं सबसे पहले इसकी जांच कराएं और उसके बाद तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.