‘Husband’ नहीं करें घर में ‘मदद’ तो अपनाएं कुछ ‘कारगर’ टिप्स

By : hashtagu, Last Updated : April 7, 2023 | 10:08 am

भारत (India)  में अधिकतर महिलाओं (ladies) और पुरुषों(men)   की अलग-अलग   जिम्मेदारियां(Responsibilities) निर्धारित होती है। पति नौकरी या बाहर के काम संभालते हैं और पत्नि से   उम्मीद की जाती है कि घर परिवार को संभालें। चाहे गृहणी हों या फिर कामकाजी महिला हों, सभी घर के  काम करती हैं। हालांकि घर-परिवार को संभालना आसान नहीं होता है। महिलाएं अपने पति से उम्मीद करती  हैं कि वह भी घर के कामों में उनकी सहायता करें। अक्सर घर के कामों को लेकर पति-पत्नी में झगड़े भी हो जाते हैं। घर के कामों में पत्नी की मदद न करने के कई कारण हो सकते हैं। घर के काम करने पर ताने मिलना, बाहर के कामों में व्यस्त रहने, जिम्मेदारियों से बचने और हाथ बटाने का मौका न मिल पाने के कारण मर्द पत्नी की मदद नहीं कर पाते हैं। हालांकि अगर पत्नी चाहती हैं कि पति भी उनके साथ मिलकर घर की जिम्मेदारी उठाएं, बच्चों को संभालने के साथ ही घर के काम करने में मदद करें तो यहां कुछ तरीके बताए जा रहे हैं। महिलाओं को पति की मदद पाने के लिए इन तरीकों को अपनाना चाहिए।

मदद मांगें

अगर पत्नी चाहती हैं कि पति घर के कामों में उनका हाथ बटाएं तो इसके लिए पति को ऑर्डर न दें। उनसे मदद मांगे, न कि काम करने के लिए दबाव बनाएं। जब आप पति से किसी काम के लिए सहयोग मांगते हैं तो वह भी आपका साथ देते हैं लेकिन अगर आप उनसे लड़-झगड़ कर या जबरदस्ती काम करने के लिए कहेंगी तो वह जिम्मेदारी के तौर पर घर के कामों में आपकी मदद नहीं करेंगे।

छोटे-छोटे काम करने के लिए कहें

पति की मदद लेने के लिए पहले उन से छोटे-छोटे काम करने को कहें। घर के किसी ऐसे काम के लिए उनसे न कहें, जो वह कर ही न पाएं। जिन कामों में पति सक्षम हों, उनसे वही काम कराएं। बहुत अधिक कामों की उम्मीद न रखें। न ही जितना काम आप करते हैं, उतना काम करने के लिए उनसे कहें।

मदद करने पर तारीफ करें

अगर पति घर के कामों में आपकी थोड़ी भी मदद करते हैं तो उनकी तारीफ करें। मदद के लिए या घर की जिम्मेदारी संभालने के लिए पति को धन्यवाद कह सकते हैं। उनके काम की सराहना कर सकते हैं। इससे पति खुश होंगे और अगली बार भी आपकी मदद करना चाहेंगे।