बाल झड़ने की समस्या से परेशान हैं,तो रोक देगा ये हेयर मास्क
By : hashtagu, Last Updated : May 23, 2025 | 3:56 pm

Hair Fall Control: बालों का झड़ना(Hair fall) एक ऐसी आम समस्या है, जिससे हर दूसरा व्यक्ति परेशान रहता है। खासतौर पर अब जब बारिश का मौसम आने वाला है, तब तो ये दिक्कत कई गुना बढ़ जाती है। सिर से बाल ऐसे झड़ते हैं, मानों आसमान से बारिश हो रही हो। बहुत से लोगों को तो गंजेपन का डर सताने लगता है।
बाल झड़ने की समस्या से परेशान हैं तो अब आपको घबराने की जरूरत नहीं है। यहां हम आपको बताएंगे कि आप कैसे सिर्फ हेयर मास्क(Hair mask) की मदद से बालों का झड़ना रोक सकते हैं। इसके लिए आपको एक घरेलू हेयर मास्क की जरूरत पड़ेगी। हेयर मास्क को बनाने का सही तरीका और उसके इस्तेमाल की विधि बताने जा रहे हैं।
हेयर मास्क बनाने का सामान
1 मध्यम आकार का प्याज
2 टेबलस्पून मेथी दाना
1 टेबलस्पून नारियल तेल
5-6 करी पत्ते
विधि
हेयर मास्क तैयार करने के लिए सबसे पहले तो एक दिन पहले ही मेथीदाना को पानी में भिगो दें, ताकि वो अच्छी तरह से फूल जाए। अगले दिन जब से फूल जाए तो इसे छान लें।
अब अगले दिन जब ये सही से फूल जाए तो मेथी दाने के साथ-साथ, कटे हुए प्याज और करी पत्ते को मिक्सी में डालें। सभी चीजों का गाढ़ा पेस्ट बना लें। इसमें आपको पानी नहीं डालना है। गाढ़ा पेस्ट बनाने के बाद इसमें थोड़ा सा नारियल का तेल डालें और पेस्ट को अच्छी तरह से मिक्स करें। अब ये हेयर मास्क तैयार है।
ऐसे करें अप्लाई
अब बारी आती है, इसे सही तरह से अप्लाई करने की। तो इसके लिए सबसे पहले अपने बालों को एक बार शैंपू से धो लें। गंदे बालों पर इसे अप्लाई करने का कोई लाभ नहीं मिलेगा। तो अब पहले बालों को धोकर सुखा लें और फिर इस मास्क को स्कैल्प से लेकर बालों के छोर तक पर अप्लाई करें।
जब ये सही से अप्लाई हो जाए तो हेयर कैप लगा लें, ताकि इसमें गंदगी न चिपके। अब तकरीबन 40 मिनट इसे ऐसे ही रहने दें। 40 मिनट के बाद अपने बालों को धो लें। चाहें तो इस दौरान शैंपू का इस्तेमाल न करें। यदि शैंपू का इस्तेमाल करना ही है तो वो हल्का शैंपू ही हो।
मिलेंगे ये फायदे
अब जान लें कि इस मास्क को इस्तेमाल करके आपको क्या फायदे मिल सकते हैं। यदि आप हफ्ते में तीन बार इस हेयर मास्क का इस्तेमाल करेंगे तो इससे आपके बालों में धीरे-धीरे मजबूती आएगी और चमक बनी रहेगी। इसका सबसे बड़ा लाभ यही होता है, कि इसके इस्तेमाल से आपके बाल झड़ना बंद हो जाएंगे।
यह भी पढ़ें : कोर्ट में बैडमिंटन खिलाड़ी की संदिग्ध हालत में मौत