Summer Skin Care: खीरे से बनाएं ये 5 फेस पैक्स
By : hashtagu, Last Updated : March 11, 2023 | 1:03 pm
ऑयली स्किन (Oily Skin)के लिए यह फेस मास्क बेहतरीन रहता है. इससे स्किन से एक्सेस ऑयल हटता है और जरूरी नमी मिलती है. साथ ही, स्किन का पीएच लेवल मेंटेन होता है सो अलग. इस फेस पैक को बनाने के लिए बराबर मात्रा में नींबू के रस और खीरे के रस को मिला लें. जब त्वचा इस मिश्रण को सोख ले तो ठंडे पानी से चेहरा धो लें. इस मिश्रण को गाढ़ा करने के लिए इसमें बेसन भी मिलाया जा सकता है.
स्किन को नेचुरल ग्लो देने के लिए इस फेस पैक को बनाकर लगाएं. फेस पैक बनाने के लिए एक चम्मच शहद, एक चम्मच दही और चम्मच घिसा हुआ खीरा मिलाएं. फेस पैक को अच्छी तरह मिक्स करें और चेहरे पर तकरीबन 20 मिनट लगाए रखने के बाद धो लें. चेहरा धोने के बाद मॉइश्चराजर लगाना ना भूलें.
खीरा और गुलाबजल
चेहरे को एंटी-एजिंग गुण देने के लिए खीरे के इस फेस पैक को बनाएं. विटामिन सी से भरपूर होने के चलते यह सेल ग्रोथ और त्वचा का कोलाजन बूस्ट करने में मददगार है. इस फेस पैक के लिए खीरे के रस (Cucumber Juice) में गुलाबजल मिलाएं. बराबर मात्रा में रस दोनों को मिलाने के बाद लगभग एक चम्मच खीरे को घिसकर इस मिश्रण में मिला लें. चेहरे पर लगभग 20 से 30 मिनट लगाने के बाद चेहरा धो लें.
खीरा और एलोवेरा
गर्मियों में चेहरा बेजान दिखने लगे और ऐसा महसूस हो कि सारी चमक कहीं खो गई है तो जल्दी से इस फेस पैक को बना लें. एक्ने, एक्सेस ऑयल और ड्राइनेस को दूर करने के लिए भी यह फेस पैक अच्छा है. एक कटोरी में खीरे को घिसकर डालें और इसमें एलोवेरा का गूदा या एलोवेरा जैल मिला लें. चेहरे पर 10 से 15 मिनट लगाए रखने के बाद ठंडे पानी से इसे छुड़ाएं.
खीरे का रस
डार्क सर्कल्स को दूर करने के लिए खीरे में कुछ एक्स्ट्रा डालने की जरूरत नहीं है बल्कि सिर्फ खीरे का रस ही दागों को हल्का करने में मदद करेगा. खीरे के रस को आंखों के नीचे लगाकर रखें. खीरे के टुकड़े भी आंखों के नीचे लगाकर रखे जा सकते हैं.