भोपाल/रतलाम, 11 अगस्त (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के रतलाम जिले (Ratlam District) में एक विवादित पोस्ट पर मुस्लिम समाज के लोगों ने प्रदर्शन किया और इस दौरान कथित तौर पर सिर से तन जुदा किए जाने वाले नारे भी लगाए। नारे लगाने वालों के खिलाफ सरकार अब राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) के तहत कार्यवाही करने की तैयारी में है।
रतलाम में दो दिन पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें मुस्लिम समाज को लेकर कथित विवादित टिप्पणी की गई थी। इसके बाद रतलाम के मुस्लिम समाज के लोगों ने पुलिस थाने पर पहुंचकर प्रदर्शन किया और यह विवादित पोस्ट करने वाली लड़की की गिरफ्तारी के साथ उसके मकान पर बुलडोजर चलाने की मांग की।
इस दौरान कथित तौर पर सिर तन से जुदा किए जाने जैसे नारे भी लगे।
रतलाम पुलिस ने विवादित पोस्ट करने वाली युवती के खिलाफ मामला दर्ज किया और उसे गिरफ्तार कर लिया। वही विवादित नारी का मसला भी जोर पकड़े हुए हैं।
राज्य के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि यह राजस्थान नहीं है और न ही कांग्रेस की सरकार है। यह मध्य प्रदेश है और ऐसे आतंकी नारे लगाने वालों को 24 घंटे में पता चल जाएगा, वे संभल जाएं नहीं तो क्या-क्या जुदा हो जाएगा उनको भी समझ में नहीं आएगा।
आतंकी नारे लगाने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी कर एनएसए की कार्रवाई की जाएगी।