भोपाल मेट्रो की पहली सवारी शुरू, सुभाष नगर से AIIMS तक यात्रियों को मिला आधुनिक सफर

By : hashtagu, Last Updated : December 20, 2025 | 10:29 pm

भोपाल, मध्य प्रदेश – राजधानी भोपाल में मेट्रो रेल सेवा(Bhopal Metro)  की औपचारिक शुरुआत हो गई है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सुभाष नगर से AIIMS भोपाल तक चलने वाली मेट्रो को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके साथ ही भोपाल मेट्रो का प्राथमिक कॉरिडोर आम यात्रियों के लिए खोल दिया गया है, जिससे शहर के लोगों को तेज, सुरक्षित और आरामदायक सफर का नया विकल्प मिला है।

भोपाल मेट्रो का यह प्राथमिक मार्ग करीब 7 किलोमीटर लंबा है, जिसमें कुल 8 एलिवेटेड स्टेशन शामिल हैं। इस रूट पर मेट्रो ट्रेन सुभाष नगर से शुरू होकर AIIMS भोपाल तक चलेगी। मेट्रो परियोजना की कुल लागत लगभग 10 हजार करोड़ रुपये बताई जा रही है, जबकि इस प्राथमिक कॉरिडोर पर करीब 2,200 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। मेट्रो सेवा शुरू होने से शहर में ट्रैफिक का दबाव कम होगा और प्रदूषण घटाने में भी मदद मिलेगी।

मेट्रो ट्रेन में यात्रियों को एसी कोच, सीसीटीवी कैमरे, प्लेटफॉर्म स्क्रीन डोर, स्वचालित दरवाजे और आपातकालीन संचार जैसी आधुनिक सुविधाएं दी गई हैं। मेट्रो का संचालन सुबह से शाम तक किया जाएगा, ताकि दफ्तर जाने वाले कर्मचारियों, छात्रों और आम नागरिकों को सुविधा मिल सके।

किराए की बात करें तो सुभाष नगर से दो स्टेशनों तक यात्रा करने पर 20 रुपये, तीन से पांच स्टेशनों तक 30 रुपये और पूरे रूट यानी छह से आठ स्टेशनों तक यात्रा करने पर 40 रुपये किराया तय किया गया है। उद्घाटन के दौरान मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री ने मेट्रो ट्रेन में सफर कर व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया।

सरकार का कहना है कि आने वाले समय में मेट्रो नेटवर्क का विस्तार किया जाएगा, जिससे भोपाल के ज्यादा से ज्यादा इलाकों को जोड़ा जा सके। मेट्रो सेवा की शुरुआत के साथ ही भोपाल देश के उन चुनिंदा शहरों में शामिल हो गया है, जहां मेट्रो रेल सुविधा उपलब्ध है।