मध्य प्रदेश में छिटपुट हिंसा के बीच 12 फीसदी मतदान

By : hashtagu, Last Updated : November 17, 2023 | 11:35 am

भोपाल, 17 नवंबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव (Assembly polls) के मतदान के दौरान छिटपुट हिंसा के बीच शुरुआती दो घंटे में लगभग 12 फीसदी मतदान हुआ है।

छतरपुर के राजनगर में कांग्रेस उम्मीदवार विक्रम सिंह नाती राजा के चालक की गोली मारकर हत्या कर दी गई] वहीं मुरैना के दिमनी विधानसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर गोलीबारी हुई है। राज्य की 230 विधानसभा सीटों के लिए आज मतदान हो रहा है। मतदान केदो पर सुबह से ही मतदाताओं की कतारें नजर आने लगी, मतदान सात बजे शुरू हुआ और साढ़े नौ बजे तक यानी कि पहले दो घंटे में 11.55 प्रतिशत मतदाता मतदान कर चुके थे। इस दौरानछतरपुर और मुरैना में हिंसा होने की खबर आई है।

मिली जानकारी के अनुसार छतरपुर जिले के राजनगर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस उम्मीदवार विक्रम सिंह नाती राजा के समर्थक सलमान खान की गोली मारकर हत्या कर दी गई है! आरोप यह भी है क‍ि उसे वाहन से कुचला गया है। फिलहाल राजनगर में स्थिति तनावपूर्ण है। कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार मामले में कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

दूसरी और मुरैना के दिमनी विधानसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर गोलीबारी की भी सूचना है। इस विधानसभा क्षेत्र से केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भाजपा के उम्मीदवार हैं। इसके अलावा कुछ स्थानों पर उम्मीदवारों और उनके समर्थकों को पुलिस ने नजरबंद कर रखा है। कुल मिलाकर देखा जाए तो राज्य के अधिकांश हिस्सों में शांतिपूर्वक मतदान चल रहा है और पहले दो घंटे में 11.55 प्रतिशत मतदाता मतदान का उपयोग कर चुके हैं।