मध्यप्रदेश में सड़क हादसे में 14 की मौत

मध्य प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में बीते चौबीस घंटों के दौरान हुए सड़क हादसों (road accidents) में 14 लोगों की मौत हुई है वहीं 20 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।

  • Written By:
  • Publish Date - February 24, 2023 / 10:18 AM IST

भोपाल 23 फरवरी (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में बीते चौबीस घंटों के दौरान हुए सड़क हादसों (road accidents) में 14 लोगों की मौत हुई है वहीं 20 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।

राज्य के धार जिले में मोटरसाइकिल और ट्रक के बीच आमने सामने से हुई टक्कर में एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई है। यह हादसा बाग डेहरी मार्ग पर लॉन्ग सरी के निकट हुआ।

इसी तरह शिवपुरी जिले में एक बारात मैं शामिल बारातियों पर बोलेरो चढ़ गई इस हादसे में 2 बारातियों की मौत हुई है। मुरैना में भूसा से भरे एक ट्रक और कार के बीच जबरदस्त टक्कर हुई जिसमें 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है और एक ने अस्पताल में दम तोड़ा है।

एक अन्य हादसा सिंगरौली में हुआ बस के पलट जाने से 3 लोगों की मौत हुई है वही पन्ना जिले में ट्रैक्टर के पलटने से 2 लोगों की मौत हुई है। इन हादसों में 20 से ज्यादा लोग घायल भी हुए हैं।