मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों पर 5 करोड़ 64 लाख मतदाता डालेंगे वोट

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। मध्य प्रदेश के पांच करोड़ 64 लाख मतदाता लोकसभा की 29 सीटों

  • Written By:
  • Updated On - March 16, 2024 / 05:42 PM IST

भोपाल, 16 मार्च (आईएएनएस)। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के पांच करोड़ 64 लाख मतदाता लोकसभा की 29 सीटों (29 Seats of Lok Sabha) पर मतदान करेंगे।

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार, राज्य में चुनाव चार चरण में होने हैं। पहले चरण में 19 अप्रैल को सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, छिंदवाड़ा में मतदान होगा। वहीं दूसरे चरण में 26 अप्रैल को टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद, बैतूल में वोट डाले जाएंगे।

तय कार्यक्रम के अनुसार, तीसरे चरण में सात मई को आठ लोकसभा क्षेत्र में वोट डाले जाएंगे जिनमें मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल और राजगढ़ संसदीय क्षेत्र हैं।

  • इसी तरह चौथे चरण में 13 मई को आठ लोकसभा सीटों पर मतदान होगा जिनमें देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगोन और खंडवा शामिल हैं।
  • राज्य में इस लोकसभा चुनाव में पांच करोड़ 64 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। यह संख्या पिछले लोकसभा चुनाव की तुलना में 50 लाख अधिक है।

बीते साल विधानसभा के चुनाव की तुलना में चार लाख वोटर ज्यादा हैं। राज्य की 29 लोकसभा सीटों के लिए भारतीय जनता पार्टी अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है। कांग्रेस सिर्फ 10 उम्मीदवारों के नाम तय कर पाई है। वर्ष 2019 में हुए लोकसभा के चुनाव में भाजपा ने 28 स्थान पर जीत हासिल की थी, जबकि कांग्रेस एक सीट पर ही जीत हासिल कर पाई थी।

यह भी पढ़ें : मध्य प्रदेश में लोकसभा की 29 सीटों पर चार चरणों में मतदान

यह भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव : 96.8 करोड़ मतदाता करेंगे मतदान, महिलाओं की भागीदारी भी बढ़ी

यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में 19, 26 अप्रैल और 7 मई को वोटिंग, 4 जून को नतीजे