छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम सड़क हादसे में घायल, ग्रीन कॉरिडोर से लाया गया रायपुर

सभी घायलों को तत्काल चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के लिए बेमेतरा कलेक्टर और एसपी ने ग्रीन कॉरिडोर तैयार कर रायपुर के रामकृष्ण अस्पताल तक पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है।

  • Written By:
  • Publish Date - November 22, 2024 / 09:23 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री और भाजपा नेता रामविचार नेताम (Ramvichar Netam) रायपुर-बेमेतरा मार्ग पर एक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। उनकी गाड़ी की टक्कर एक पिकअप वाहन से हो गई, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए और बेहोश हो गए। हादसे में उनके सहयोगी धीरज और अन्य लोग भी घायल हुए।

सभी घायलों को तत्काल चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के लिए बेमेतरा कलेक्टर और एसपी ने ग्रीन कॉरिडोर तैयार कर रायपुर के रामकृष्ण अस्पताल तक पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है।

मुख्यमंत्री ने प्रार्थना की शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मंत्री नेताम के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने कहा, “कैबिनेट के हमारे वरिष्ठ साथी श्री रामविचार नेताम जी के सड़क हादसे में घायल होने की सूचना अत्यंत दुःखद है। प्रभु श्रीराम से उनके जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।”

घटना के बाद से पार्टी और राज्य प्रशासन के लोग उनके स्वास्थ्य पर नजर बनाए हुए हैं।