मध्य प्रदेश की 6 सीटों पर 57 प्रतिशत मतदान

By : hashtagu, Last Updated : April 26, 2024 | 10:56 pm

भोपाल, 26 अप्रैल (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha elections in Madhya Pradesh) के दूसरे चरण में छह संसदीय क्षेत्रों में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हो गया। इस चरण में 58 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार (58 percent voters cast their franchise) का प्रयोग किया।

राज्य में दूसरे चरण का मतदान शुरू होने से पहले कई केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें नजर आने लगी थी। सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ और मतदान खत्म होने तक 57.55 प्रतिशत मतदाता मतदान कर चुके थे। दूरस्थ इलाकों के आंकड़े आने पर मतदान के प्रतिशत में कुछ बदलाव हो सकता है।

राज्य में जिन छह संसदीय क्षेत्रों में मतदान हुआ, उनकी मतदान की स्थिति पर गौर करें तो पता चलता है कि दूसरे चरण में जिन संसदीय क्षेत्र में मतदान हुआ है, उनमें सबसे अधिक मतदान होशंगाबाद संसदीय क्षेत्र में 64.76 प्रतिशत रहा।

सबसे कम 48.98 प्रतिशत मतदान रीवा में हुआ। इसके अलावा खजुराहो में 56.09, टीकमगढ़ में 58.59, दमोह में 55.45, सतना में 60.11 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का उपयोग किया।