छिंदवाड़ा, 22 सितंबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा के पांढुर्ना में शिवाजी महाराज की प्रतिमा के अनावरण समारोह में हिस्सा लेने आए महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे (Former minister Aditya Thackeray) ने मंच से ही कमलनाथ से पूछ लिया कि मुख्यमंत्री की शपथ की तारीख और समय कौन सा है। आदित्य ठाकरे ने मंच पर मौजूद कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष और पूर्व मुख्मयंत्री कमलनाथ (Former Chief Minister Kamal Nath) की तरफ मुखातिब होते हुए कहा कि मैं तो यही पूछने आया हूं कि मुख्यमंत्री पद की शपथ की तारीख और समय कौन सा है। मुझे आपको वापस उस कुर्सी पर देखना है, सिर्फ आपके लिए नहीं बल्कि इस प्रदेश के लिए और जनता के लिए।
कमलनाथ ने आगे कहा कि आज मध्य प्रदेश के लिए सबसे बड़ी चिंता यहां बढ़ती बेरोजगारी की है, प्रदेश में एक करोड़ से ज्यादा बेरोजगार हैं। भाजपा की 18 साल की सरकार में मध्य प्रदेश को बेरोजगारी में नंबर वन, भ्रष्टाचार में नंबर वन, आदिवासी अत्याचार में नंबर वन, महिला अत्याचार में नंबर वन, बना दिया है। आज प्रदेश का हर नागरिक भ्रष्टाचार का शिकार है। भाजपा सरकार ने मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार की एक ऐसी व्यवस्था बनाई है कि पैसा दो और काम लो। जिसके कारण मध्य प्रदेश में निवेश नहीं आता है। आज मध्य प्रदेश पर किसी का भरोसा नहीं है जबकि मध्य प्रदेश पांच प्रदेशों से घिरा हुआ है। मैंने छिंदवाड़ा जिले में सबसे ज्यादा स्किल डेवलपमेंट सेंटर खुलवाए हैं और मेरी कोशिश रही है कि मैं ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार दिलवा सकूं।
उन्होंने आगे कहा कि मैंने अपनी सरकार में कृषि क्षेत्र में मजबूती आए, इसके लिए 27 लाख किसानों का कर्ज माफ किया, वह पहली किस्त में ही माफ हो गया। दूसरी किस्त आने वाली थी और भाजपा ने खरीद-फरोख्त कर सरकार गिरा दी। मध्य प्रदेश की हमारी सरकार को मात्र साढ़े ग्यारह महीने काम करने का मौका मिला, जिसमें हमारी सरकार ने सभी प्रकार की पेंशन दुगनी करने का काम किया, कन्या विवाह की राशि बढ़ाई, पिछड़ा वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण दिया, हजारों गौशालाओं के निर्माण को स्वीकृति दी। दूसरी तरफ 18 वर्षों की भाजपा सरकार में शिवराज सिंह जी ने ऐसी व्यवस्था बनाई है कि पंचायत से लेकर मंत्रालय तक भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार है।
महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे ने कहा कि मध्य प्रदेश के भावी मुख्यमंत्री कमलनाथ सभी को अपना मानकर मदद करते हैं। कमलनाथ परिवार के मुखिया जैसे सभी का हाल-चाल, सुख-दुख पूछते रहते हैं। छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा की वर्षों पुरानी मांग आज आपके कारण पूरी हुई है।
महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे ने भाजपा द्वारा इंडिया और भारत को लेकर देश का ध्यान भटकने का आरोप भी लगाया और कहा कि इंडिया, भारत, हिंदुस्तान सब एक है। आने वाले चुनाव में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना सभी राज्यों में कांग्रेस की बहुमत की सरकार बनेगी।
यह भी पढ़ें : दिल्ली सरकार ने ड्यूटी पर जान गंवाने वाले 17 कोरोना वीरों के परिवारों को ‘एक-एक करोड़’ की राशि मंजूर की
यह भी पढ़ें : ज्यादातर लोगों का मानना है जस्टिन ट्रूडो खालिस्तानी आतंकवाद का समर्थन कर रहे हैं : सर्वे