Air India Plane Crash: अहमदाबाद हादसे में ग्वालियर के आर्यन राजपूत की मौत, पिछले साल मेडिकल कॉलेज में हुआ था एडमिशन

By : ira saxena, Last Updated : June 13, 2025 | 2:08 pm

Air India Plane Crash: गुजरात के अहमदाबाद (Ahmedabad) में गुरुवार को हुए भीषण विमान हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया। इस हादसे में मध्य प्रदेश के ग्वालियर निवासी और मेडिकल छात्र आर्यन राजपूत की मौत हो गई है। शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद अहमदाबाद पहुंचे और घटनास्थल का दौरा कर स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने सिविल अस्पताल जाकर घायलों से मुलाकात भी की। प्रधानमंत्री ने इस त्रासदी को “शब्दों में बयां न किए जाने वाला” बताया।

ग्वालियर के जिगसौली गांव का था आर्यन

अहमदाबाद पुलिस प्रशासन ने आर्यन की मौत की पुष्टि की है। जानकारी के अनुसार आर्यन ग्वालियर-मुरैना रोड स्थित जिगसौली गांव का रहने वाला था, जो कि पुरानी छावनी क्षेत्र में आता है। उनके पिता का नाम रामहेत राजपूत है। आर्यन पिछले साल ही अहमदाबाद के एक मेडिकल कॉलेज में दाखिला लेकर डॉक्टर बनने की राह पर अग्रसर था।

पढ़ाई में बेहद होनहार था

स्थानीय लोगों ने बताया कि आर्यन पढ़ाई में शुरू से ही अव्वल रहा है। मेडिकल कॉलेज में एडमिशन मिलने के बाद वह पूरे परिवार की उम्मीदों का केंद्र बन गया था। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त वह अपने साथियों के साथ मेस में खाना खा रहा था, जब विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। एंबुलेंस से उसका शव उसके गांव भेज दिया गया है, जहां पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल है।

हादसे के समय का मंजर

यह हादसा गुरुवार, 12 जून को हुआ जब एक पांच मंज़िला इमारत, जिसमें 300 से अधिक डॉक्टर मौजूद थे, अचानक एक विमान के टकराने से ध्वस्त हो गई। इसी इमारत में मेस भी था।

एक डॉक्टर ने बताया, “मैं मेस में लंच कर रहा था, तभी मेरे एक दोस्त ने फोन करके चेताया कि एक विमान बेहद नीचे उड़ रहा है। मैं बाहर निकला तो तेज़ धमाका हुआ, आग की लपटें और धुआं चारों तरफ था। लोग घबराकर इधर-उधर भाग रहे थे। जब धुआं कम हुआ तो चारों ओर मलबा फैला था, और हमने कई शव मलबे से निकाले। वे सभी डॉक्टर थे, जिन्होंने एप्रन पहना हुआ था।”