अहमदाबाद विमान हादसा: DGCA ने एअर इंडिया के तीन वरिष्ठ अफसरों को हटाया, 10 दिन में रिपोर्ट तलब

By : dineshakula, Last Updated : June 21, 2025 | 2:06 pm

अहमदाबाद : 12 जून को हुए विमान हादसे के बाद शनिवार को DGCA (डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन) ने एअर इंडिया के तीन सीनियर अधिकारियों को हटाने का आदेश जारी किया है। यह कदम हादसे में 270 लोगों की मौत के बाद लिया गया है, जब लंदन जा रही एअर इंडिया फ्लाइट AI-171 उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद मेडिकल कॉलेज हॉस्टल से टकरा गई थी।

DGCA ने तत्काल प्रभाव से इन अधिकारियों को क्रू शेड्यूलिंग और रोस्टरिंग की सभी जिम्मेदारियों से मुक्त करने और इंटरनल जांच शुरू करने को कहा है। हटाए गए अधिकारियों में डिविज़नल वाइस प्रेसिडेंट चूड़ा सिंह, क्रू शेड्यूलिंग की चीफ मैनेजर पिंकी मित्तल और क्रू प्लानिंग से जुड़ी पायल अरोड़ा शामिल हैं।

न्यूज़ एजेंसी PTI के अनुसार, DGCA ने 20 जून को जारी आदेश में कहा कि एअर इंडिया इन निर्देशों को तुरंत लागू करे और 10 दिन के भीतर विस्तृत रिपोर्ट सौंपे। एअर इंडिया ने अपने बयान में आदेश को मान्य करते हुए तीनों अधिकारियों को संबंधित जिम्मेदारियों से हटा दिया है।

तीनों अधिकारियों पर तीन प्रमुख आरोप लगाए गए हैं:

  • नियमों के खिलाफ जाकर क्रू पेयरिंग करना

  • अनिवार्य उड़ान अनुभव और लाइसेंसिंग नियमों का उल्लंघन

  • शेड्यूलिंग प्रोटोकॉल का पालन न करना

DGCA ने सख्त निर्देश देते हुए कहा है कि इन अधिकारियों को जब तक सुधारात्मक प्रक्रिया पूरी न हो, तब तक नॉन-ऑपरेशनल पदों पर ट्रांसफर किया जाए और इन्हें किसी भी फ्लाइट सेफ्टी या क्रू कंप्लायंस से जुड़ी भूमिका न दी जाए।

यदि भविष्य में क्रू शेड्यूलिंग, लाइसेंसिंग या फ्लाइट टाइम से संबंधित किसी नियम का उल्लंघन पाया गया, तो DGCA द्वारा कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसमें लाइसेंस निलंबन, जुर्माना या ऑपरेटर परमिशन रद्द करना भी शामिल हो सकता है।