अंबेडकर के पंचतीर्थ मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में शामिल : शिवराज

By : hashtagu, Last Updated : April 14, 2023 | 5:48 pm

भोपाल, 14 अप्रैल (आईएएनएस)| संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती के मौके पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने बड़ा ऐलान किया है। राज्य की तीर्थ योजना में डा अंबेडकर से जुड़े पंचतीर्थ (Panchatirth associated with Ambedkar) को शामिल किया गया है। मुख्यमंत्री चौहान ने संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर को नमन करते हुए कहा, बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के जीवन से जुड़े पंच तीर्थों, उनकी जन्म-भूमि महू, शिक्षा-भूमि लंदन, दीक्षा-भूमि नागपुर, महापरिनिर्वाण-भूमि दिल्ली तथा चौत्य भूमि मुंबई को मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना से जोड़ा जा रहा है। बाबा साहेब डॉ. अंबेडकर कीडा अंबेडकर से जुड़े पंचतीर्थ में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सर्व सुविधा युक्त धर्मशाला का निर्माण किया जाएगा।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि राज्य शासन द्वारा महू में डॉ. अंबेडकर का स्मारक निर्मित कराया गया है। महू में धर्मशाला निर्माण की मांग लम्बे समय से थी। बाबा साहब के अनुयाई बड़ी संख्या में महू पहुंचते हैं। यहां उनके रूकने की कोई व्यवस्था नहीं थी। राज्य शासन भूमि की व्यवस्था के लिए प्रयासरत थी। अब सेना से साढ़े तीन एकड़ भूमि के लिए अनापत्ति प्रमाण-पत्र प्राप्त हो गया है। यह भूमि डॉ. बाबा साहब मेमोरियल समिति को लीज पर देकर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए धर्मशाला तथा अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि राज्य शासन द्वारा बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के पंचतीर्थों को मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना में शामिल करने संबंधी अधिसूचना जारी कर दी गई है। अधिसूचना में संत रविदास मंदिर वाराणसी को भी तीर्थ-दर्शन योजना में शामिल किया गया है।