बागेश्वर धाम विवाद: धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के बयान पर बीजेपी-कांग्रेस आमने-सामने, सियासत गरम

By : hashtagu, Last Updated : January 15, 2026 | 5:22 pm

छतरपुर/जयपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shashtri) के हालिया बयान के बाद राजनीति गरमा गई है। हिंदुत्व और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को लेकर दिए गए उनके बयान पर बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने आ गई हैं। बयान के बाद सोशल मीडिया से लेकर राजनीतिक गलियारों तक तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।

धीरेंद्र शास्त्री ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि अगर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ न होता तो आज हिंदू समाज की स्थिति अलग होती। उन्होंने हिंदुओं से एकजुट रहने की अपील करते हुए कहा कि बंटवारे की स्थिति में भविष्य में गंभीर हालात बन सकते हैं। इसके साथ ही उन्होंने भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की बात भी दोहराई।

जयपुर में मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने बागेश्वर धाम में गुरुकुल खोलने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि गुरुकुल में वेदों और सनातन संस्कृति की शिक्षा दी जाएगी। इसी दौरान दिए गए एक बयान को लेकर विवाद और गहरा गया, जिस पर विपक्ष ने कड़ी आपत्ति जताई है।

बीजेपी नेताओं ने धीरेंद्र शास्त्री के बयान का समर्थन किया है। पार्टी नेताओं का कहना है कि उन्होंने सनातन धर्म और सांस्कृतिक मूल्यों की बात की है, जिसे गलत तरीके से पेश किया जा रहा है। बीजेपी का आरोप है कि कांग्रेस हिंदुत्व से जुड़े मुद्दों पर हमेशा दोहरा रवैया अपनाती है।

वहीं कांग्रेस ने इस बयान को समाज को बांटने वाला बताया है। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि संतों और धर्मगुरुओं को राजनीति से दूर रहकर समाज को जोड़ने का काम करना चाहिए। पार्टी ने आरोप लगाया कि ऐसे बयानों से सामाजिक सौहार्द बिगड़ता है और राजनीतिक फायदा उठाने की कोशिश की जाती है।

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर के बयान को लेकर मध्य प्रदेश की राजनीति में बयानबाजी तेज हो गई है और आने वाले दिनों में इस मुद्दे पर सियासी टकराव और बढ़ने की संभावना जताई जा रही है।