भोपाल, 4 फरवरी (आईएएनएस)। देश भर में मंगलवार को कैंसर दिवस (Cancer day) मनाया जा रहा है। इस दिन को मनाने का उद्देश्य इस घातक बीमारी के प्रति जागरूकता बढ़ाने और इसके इलाज की ओर ध्यान आकर्षित करना है। कैंसर भारत के लिए भी एक बड़ी चुनौती बन चुका है। कैंसर को खत्म करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आयुष्मान भारत योजना ने एक नई उम्मीद का संचार किया है।
इस योजना के तहत कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का इलाज अब गरीबों के लिए भी संभव हो पाया है। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित जवाहरलाल नेहरू कैंसर अस्पताल में इस योजना के लाभार्थी लगातार बढ़ रहे हैं, जहां पूरे प्रदेश के अलग-अलग जिलों से आए मरीज अपना इलाज करवा रहे हैं।
कैंसर से जूझ रहे मरीजों ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना उनके लिए किसी वरदान से कम नहीं है। योजना के तहत कैंसर के इलाज की लागत पूरी तरह से मुफ्त है। इससे गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए बड़ी राहत का कारण बन चुकी है। इस योजना ने इलाज की दिशा में क्रांतिकारी बदलाव किया है और मरीजों को एक नई उम्मीद दी है।
कैंसर का इलाज करवा रहे अतीक ने आईएएनएस को बताया कि मैं जीभ (जवान) के कैंसर से जूझ रहा हूं और इस कैंसर का इलाज आयुष्मान योजना के तहत करवा रहा हूं। इस योजना में मेरा बिल्कुल भी पैसा नहीं लग रहा है। पूरा इलाज मुफ्त में किया जा रहा है। यह योजना हम जैसे गरीबों के लिए बहुत अच्छी योजना है।
दामोह से आए रघुवर यादव ने अपने दामाद के इलाज के बारे में बताया कि मेरे दामाद को डॉक्टर ने कैंसर बताया है और इस कैंसर का इलाज मैं आयुष्मान भारत योजना के तहत करवा रहा हूं। इस योजना से पूरा इलाज मुफ्त में किया जा रहा है। उनके दामाद धर्मेंद्र ने भी इस योजना के बारे में बताया कि मेरे पेट में डॉक्टर ने कैंसर बताया है। आयुष्मान योजना से मेरा इलाज किया जा रहा है और मैं बहुत आभारी हूं कि मुझे इस योजना का लाभ मिल रहा है।
सीहोर जिले के बुधनी से आए बहुरन दाहिमा अपने बेटे का ब्लड कैंसर का इलाज करवाने आए हैं। उन्होंने कहा कि मेरे बेटे को डॉक्टर ने ब्लड कैंसर बताया है और हम आयुष्मान योजना से उसका इलाज करवा रहे हैं। यह योजना गरीबों के लिए एक बहुत बड़ी योजना है। हम प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद करते हैं कि उन्होंने गरीबों के लिए यह योजना शुरू की, जिससे आज हम जैसे लोग भी इलाज करा सकते हैं।
बैतूल जिले से इलाज के लिए आए अनिल लुनारे ने बताया कि मैं इलाज के लिए भोपाल के जवाहरलाल नेहरू कैंसर अस्पताल आया हूं। यहां डॉक्टरों ने मुझे कैंसर बताया है और आयुष्मान योजना के तहत तुरंत इलाज शुरू हो गया। कीमोथेरेपी से लेकर अन्य दवाइयाँ भी इस योजना के तहत दी जा रही हैं।
शिवपुरी से अपनी मां का इलाज करवाने आईं बाल रघुवंशी ने कहा कि मेरी मां को डॉक्टर ने कैंसर बताया है और उनका इलाज आयुष्मान योजना के तहत किया जा रहा है। पहले जब यह योजना नहीं थी, तब बीमारी का इलाज करवाने के लिए घर का सारा पैसा खर्च हो जाता था, लेकिन अब इस योजना से इलाज मुफ्त में हो रहा है।
जवाहरलाल नेहरू कैंसर अस्पताल के प्रमुख चिकित्सक डॉ विजय भार्गव ने बताया कि हमारे अस्पताल में हर साल करीब 10 हजार कैंसर रोगियों का रजिस्ट्रेशन होता है। इनमें से साढ़े आठ हजार से अधिक लोग आयुष्मान भारत योजना के तहत इलाज करवाते हैं। आस-पास के राज्यों से भी लोग यहां इलाज के लिए आते हैं और उन्हें भी इस योजना का लाभ मिल रहा है। उन्होंने आगे बताया कि इस योजना से कैंसर जैसे गंभीर रोगों के मरीजों को समय पर इलाज मिल पा रहा है, जिससे उनकी जिंदगी को बचाने का अवसर मिल रहा है।
उल्लेखनीय है कि आयुष्मान भारत योजना ने गरीबों के लिए एक नई दिशा दी है। यह योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई एक महत्वाकांक्षी योजना है, जो अब तक लाखों गरीबों के लिए जीवनदायिनी साबित हो चुकी है। कैंसर जैसे गंभीर और महंगे इलाज को अब गरीब वर्ग के लोग भी बगैर किसी आर्थिक बोझ के करवा पा रहे हैं।