भोपाल: मिसरोद स्थित मैजिक स्पॉट कैफे (Magic spot cafe) में मंगलवार रात हुए तोड़फोड़ और हंगामे के बाद प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं। बुधवार सुबह दो आईपीएस और तीन एसीपी सहित बड़े पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की।
डीसीपी जोन-2 विवेक सिंह ने बताया कि प्राथमिक जांच में यह साफ है कि सभी हमलावर सीधे कैफे में घुसे, तोड़फोड़ की और भाग निकले। पुलिस अब रंजिश के एंगल पर काम कर रही है। प्रारंभिक जांच में यह आशंका जताई गई है कि यह हमला छात्रों के दो गुटों के बीच पिछले विवाद का नतीजा हो सकता है।
डीसीपी के अनुसार, 16 नवंबर को छात्रों के दो गुटों में विवाद हुआ था। इसी दौरान अभिषेक राजपूत ने योगी नामक युवक को अपने साथियों के साथ मिलकर पीटा था। इसके बाद बदला लेने के लिए योगी और उसके साथी मैजिक कैफे पर हमला करने पहुंचे।
कैफे संचालक सक्षम गिरि ने पुलिस को संदेहियों के नाम एफआईआर में बताए हैं। पुलिस ने अब तक दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की है और CCTV फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है। मामले की जांच जारी है।