अश्लील वीडियो मामले में बड़ा एक्शन: BJP नेता मनोहर लाल धाकड़ गिरफ्तार
By : hashtagu, Last Updated : May 25, 2025 | 8:11 pm

मंदसौर (मध्य प्रदेश): मध्य प्रदेश के मंदसौर (Mandsaur) से एक बड़ी कार्रवाई सामने आई है। अश्लील वीडियो मामले में पुलिस ने भाजपा समर्थित जिला पंचायत सदस्य के पति मनोहर लाल धाकड़ को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को गरोठ जेल भेज दिया गया है। पुलिस की यह कार्रवाई मामले में दर्ज शिकायत और जांच के आधार पर की गई। अश्लील वीडियो के सामने आने के बाद राजनीतिक और सामाजिक स्तर पर भारी नाराजगी देखी गई थी।
फिलहाल पुलिस मामले से जुड़ी अन्य जानकारियों को खंगाल रही है और प्रशासन का कहना है कि इस प्रकरण में कानून के अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है। दरअसल, 13 मई को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर एक कथित भाजपा नेता और उनकी महिला साथी का अश्लील वीडियो एक्सप्रेसवे पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था। इसके बाद एनएचएआई (भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण) के कुछ कर्मचारियों ने इस वीडियो को लेकर धाकड़ को ब्लैकमेल किया और रकम की मांग की।
जब सौदा नहीं बना, तो 22 मई को पहले वीडियो के स्क्रीनशॉट और फिर पूरा वीडियो वायरल कर दिया गया।
इस वायरल वीडियो के आधार पर भानपुरा पुलिस ने मनोहर लाल धाकड़ और उनकी महिला साथी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। दोनों तब से फरार थे, जिनकी तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी। शनिवार को पुलिस ने धाकड़ के बनी गांव स्थित घर पर दबिश दी, लेकिन वे नहीं मिले। हालांकि, वायरल वीडियो में नजर आ रही उनकी कार को जब्त कर लिया गया था।
अब गिरफ्तारी के साथ इस मामले में पुलिस की कार्रवाई ने रफ्तार पकड़ ली है और जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है।