IPL से संन्यास पर बोले धोनी: “न कह रहा लौटूंगा, न कह रहा अलविदा…”

By : dineshakula, Last Updated : May 25, 2025 | 8:15 pm

चेन्नई: चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने IPL 2025 में गुजरात टाइटंस पर बड़ी जीत के बाद अपने संन्यास को लेकर चुप्पी तोड़ी है। हालांकि CSK इस सीजन अंक तालिका में सबसे नीचे रही, लेकिन अंतिम मुकाबले में जीत के साथ धोनी ने अपने भविष्य को लेकर दिलचस्प बयान दिया है।

पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में धोनी ने कहा, “मेरे पास फैसला लेने के लिए 4-5 महीने हैं। कोई जल्दी नहीं है। शरीर को फिट रखना होगा। जब तक शरीर साथ दे, तब तक खेलना संभव है। अगर खिलाड़ी सिर्फ प्रदर्शन के आधार पर रिटायर होने लगें, तो कुछ तो 22 की उम्र में ही संन्यास ले लेंगे।”

धोनी ने आगे कहा, “मैं रांची वापस जाऊंगा, कुछ बाइक राइड्स का आनंद लूंगा। न मैं कह रहा हूं कि करियर खत्म हो गया है, न ये कि मैं लौटूंगा। मेरे पास समय की सुविधा है, सोचूंगा और फिर फैसला करूंगा।”

सीजन की शुरुआत को लेकर धोनी ने कहा कि पहले चार मुकाबले चेन्नई में थे और उन्होंने टॉस जीतकर फील्डिंग चुनी, लेकिन उन्हें बाद में लगा कि पिच बल्लेबाजी के लिए बेहतर थी। उन्होंने माना कि टीम के बल्लेबाजी क्रम को लेकर कुछ चिंताएं थीं और इसमें सुधार की जरूरत है।

रुतुराज गायकवाड़ की भूमिका पर धोनी बोले, “उसे अगले सीजन ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है, वह टीम की योजनाओं में फिट हो जाएगा।”

धोनी ने मुस्कराते हुए कहा, “वह मुझसे ठीक 25 साल छोटा है, जिससे मुझे अपनी उम्र का एहसास होता है।”

इस बयान के बाद एक बार फिर धोनी के फैंस के बीच चर्चा तेज हो गई है कि क्या ‘थाला’ अगले सीजन मैदान में नजर आएंगे या यह उनका आखिरी IPL था।