भोपाल 29 मार्च (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में छिंदवाड़ा की पहचान पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के गढ़ के तौर पर है, मगर भाजपा उनके गढ़ को कमजोर करने में लगी है। कमलनाथ के सबसे करीबियों में से एक अमरवाड़ा के विधायक कमलेश शाह (MLA Kamlesh Shah) ने राजधानी में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा की मौजूदगी में भाजपा का दामन थाम (Join BJP) लिया।
राज्य सरकार के वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री प्रह्लाद पटेल ने कमलेश शाह के भाजपा में शामिल होने की पुष्टि की और कहा कि कमलेश शाह राज्य परिवार से हैं जो पर्यावरण के लिए पहचाना जाता है । उनका भाजपा में स्वागत है।
कमलेश शाह बीते तीन बार से कांग्रेस के उम्मीदवार के तौर पर निर्वाचित होते आ रहे हैं। उन्होंने पहला चुनाव 2013 में जीता, उसके बाद 2018 में और अब 2023 के विधानसभा चुनाव में भी उन्होंने जीत दर्ज की है।